लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Lady Principal caught stealing goods from shops in Jalandhar

चोरी करती प्रिंसिपल को पकड़ा: महंगी लिपस्टिक, सूट व टिफिन ओवरकोट में छिपाया, बोली- दिमागी रूप से परेशान हूं

अमर उजाला ब्यूरो, जालंधर (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 01 Feb 2023 06:53 PM IST
सार

यह सारा सामान बारी बारी से तीन दुकानों से चुराया, लेकिन मॉर्डन बुक डिपो से वह खाने का टिफिन चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। तलाशी के दौरान महिला के ओवरकोट में छिपाया हुआ सामान पकड़ लिया गया।

Lady Principal caught stealing goods from shops in Jalandhar
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार

पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में ओवरकोट पहने हाईप्रोफाइल निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने तीन दुकानों से सामान चुरा लिया। ओवरकोट पहनकर महिला ने पहले एक कॉस्मेटिक शॉप से दो-दो हजार की लिपस्टिक फिर एक सूट और बाद में टिफिन चुरा लिया। यह सारा सामान बारी बारी से तीन दुकानों से चुराया, लेकिन मॉर्डन बुक डिपो से वह खाने का टिफिन चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई।



इसके बाद काफी हंगामा हुआ, जब उसकी स्कूटी व ओवरकोट की तलाशी ली गई तो उसमें रखी लिपस्टिक व अन्य सामान बरामद हो गया। हंगामे के बाद थाना छह में महिला प्रिंसिपल ने माफी मांगी और कहा कि वह दिमागी रूप से ठीक नहीं है।


सबसे पहले महिला मॉडल टाउन मार्केट स्थित जैन सन्स में खरीददारी करने आई। उसने दुकान से सामान उठाया और अपने पहने हुए ओवरकोट में छुपा लिया। इसमें महंगी लिपस्टिक व अन्य कॉस्मेटिक का सामान था। इसके बाद वह एक सूट की दुकान में गई और वहां से एक सूट उसने ओवरकोट में छिपा लिया।

वह दोनों दुकानों से सामान चोरी कर स्कूटी की डिग्गी में रख आई और फिर मॉर्डन बुक डिपो में खरीददारी करने चली गई। उसने दुकान पर कार्य करने वाले लड़के को बातों में उलझाया और चुपके से एक टिफिन बॉक्स ओवरकोट में छिपा लिया। महिला की हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दुकानदार ने जब महिला दुकान से जाने लगी तो उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के ओवरकोट में छिपाया हुआ सामान पकड़ लिया।

मॉडल टाउन मार्केट में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद वहां पर पुलिस व मार्केट प्रधान आ गए। महिला पुलिस के साथ थाने जाने के लिए तैयार नहीं थी। जैसे-तैसे करके पुलिस महिला को थाने में लेकर गई। थाने में जाकर महिला ने कहा कि वह दिमागी रूप से परेशान हैं। महिला ने थाने में जाकर सबके सामने अपनी हरकत पर माफी मांगी। इसके बाद मामला निपटा दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed