फाजिल्का (फिरोजपुर)। सीमा सुरक्षा बल ने जलालाबाद के सीमांत गांव जोधा वाला स्थित एक मजार के पास से प्लास्टिक की तीन लीटर वाली दो बोतलों में भरी हुई हेरोइन पकड़ी है। तस्कर बीएसएफ जवानों को देख बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उक्त हेरोइन पाक तस्करों ने प्लास्टिक की तीन लीटर वाली दो बोतलों में भरकर भेजी थी।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अबोहर सेक्टर के सीमांत गांव जोधावाला के पास भारत की ओर सीमा के निकट स्थित मजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को छिपा हुआ देखा। पेट्रोलिंग पार्टी ने व्यक्ति को अपने पास बुलाने का इशारा किया। उसी समय उक्त व्यक्ति लिंक रोड के किनारे खड़ी बाइक चलाकर भाग गया। वहां पर तलाशी के दौरान सीमा के पास हरे रंग के कपड़े लिपटी हेरोइन से भरी तीन लीटर की दो प्लास्टिक की बोतलें बरामद हुई हैं, जिसमें लगभग पांच किलो हेरोइन बताई जा रही है।
फाजिल्का (फिरोजपुर)। सीमा सुरक्षा बल ने जलालाबाद के सीमांत गांव जोधा वाला स्थित एक मजार के पास से प्लास्टिक की तीन लीटर वाली दो बोतलों में भरी हुई हेरोइन पकड़ी है। तस्कर बीएसएफ जवानों को देख बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उक्त हेरोइन पाक तस्करों ने प्लास्टिक की तीन लीटर वाली दो बोतलों में भरकर भेजी थी।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अबोहर सेक्टर के सीमांत गांव जोधावाला के पास भारत की ओर सीमा के निकट स्थित मजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को छिपा हुआ देखा। पेट्रोलिंग पार्टी ने व्यक्ति को अपने पास बुलाने का इशारा किया। उसी समय उक्त व्यक्ति लिंक रोड के किनारे खड़ी बाइक चलाकर भाग गया। वहां पर तलाशी के दौरान सीमा के पास हरे रंग के कपड़े लिपटी हेरोइन से भरी तीन लीटर की दो प्लास्टिक की बोतलें बरामद हुई हैं, जिसमें लगभग पांच किलो हेरोइन बताई जा रही है।