पठानकोट। गांव दुरंगखड्ड में जमीन के विवाद में सैनिक की माता को जलाकर मारने के आरोपी भगवानदास और उसके दो बेटों सनी और मुनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रविंदर रूबी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मौत से पहले सैनिक की माता दर्शना ने बयान में बताया था कि 14 जनवरी को वह घर पर अकेली थी। वह गाय का दूध दुह रही थी। इसी दौरान पिछले दरवाजे से घुसे भगवानदास और उसके बेटों ने उसे पकड़ लिया और उस पर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगाकर भाग गए। मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की रविवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पठानकोट। गांव दुरंगखड्ड में जमीन के विवाद में सैनिक की माता को जलाकर मारने के आरोपी भगवानदास और उसके दो बेटों सनी और मुनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रविंदर रूबी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मौत से पहले सैनिक की माता दर्शना ने बयान में बताया था कि 14 जनवरी को वह घर पर अकेली थी। वह गाय का दूध दुह रही थी। इसी दौरान पिछले दरवाजे से घुसे भगवानदास और उसके बेटों ने उसे पकड़ लिया और उस पर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगाकर भाग गए। मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की रविवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी।