लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Amritpal Singh case new revealing Papalpreet was separated from Amritpal for three hours in Shahabad

Amritpal Singh: शाहाबाद में अमृतपाल से तीन घंटे के लिए अलग हुआ था पपलप्रीत, बलजीत और बलवीर कौर का नया खुलासा

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 28 Mar 2023 08:27 AM IST
सार

बलजीत कौर और बलवीर कौर से पूछताछ में नई जानकारी सामने आई है। शाहाबाद में वारिस पंजाब का प्रमुख अमृतपाल से पपलप्रीत तीन घंटे के लिए अलग हुआ था। वह कहां गया और किससे मिला, इस बारे में पुलिस को अभी तक कुछ पता नहीं है।

Amritpal Singh case new revealing Papalpreet was separated from Amritpal for three hours in Shahabad
Amritpal Singh Case - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वारिस पंजाब का प्रमुख अमृतपाल सिंह अपने सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ एक रात के लिए हरियाणा के शाहाबाद में रुका था। वहां पर बलजीत कौर के निवास पर पहुंचने के बाद अगले दिन पपलप्रीत अमृतपाल सिंह को अकेला छोड़कर तीन घंटे के लिए कहीं निकल गया था। 


वह कहां गया और किससे मिला, इस बारे में पुलिस अनजान है। सह जानकारी पंजाब पुलिस की पूछताछ में बलजीत कौर ने दी है। बलजीत कौर ने कहा कि पपलप्रीत कहां गया था, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया। अमृतपाल सिंह भी इससे चिंतित था। 


18 मार्च को फरार होने के बाद दोनों पटियाला गए, जहां बलवीर कौर के पास सात घंटे रुकने के बाद उसकी स्कूटी से शाहाबाद निकल गए। वहीं, पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने हरियाणा पुलिस को इसकी आधिकारिक जानकारी दी है कि पपलप्रीत तीन घंटे के लिए कहीं गया था, इसकी बारीकी से जांच की जाए। 

बलजीत कौर व बलवीर कौर दोनों के मोबाइल फोन चंडीगढ़ में आला पुलिस अधिकारियों के कब्जे में हैं, जहां से उनकी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। इन फोन की मदद से अमृतपाल ने कुछ कॉल्स की थी।

चप्पे-चप्पे पर ढूंढ रही थी पुलिस, रेहड़े पर फोटो खिंचवा रहे थे अमृतपाल और पपलप्रीत

जांच में एक नई बात सामने आई है कि जब पंजाब पुलिस के जवान अमृतपाल सिंह की तलाश में महितपुर व आसपास के इलाकों का चप्पा-चप्पा छान रहे थे, तो पपलप्रीत व अमृतपाल सिंह दोनों जुगाड़ रेहड़े पर बाइक रखकर पंक्चर लगवाने के लिए एक दुकान पर गए थे। वहां पपलप्रीत सिंह ने जुगाड़ रेहड़े पर बैठकर खुद अमृतपाल सिंह के साथ फोटो करवाई थी।

पपलप्रीत ने अपना मोबाइल जुगाड़ रेहड़े वाले को देकर कहा था कि जरा उनका एक फोटो क्लिक कर दे। रेहड़े वाले ने दोनों का फोटो खींचने के बाद मोबाइल पपलप्रीत को वापस कर दिया था। अब पपलप्रीत ने यह फोटो वायरल कर दिया है। यह फोटो पपलप्रीत ने किसको भेजा और यह आगे कैसे वायरल हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
 

चंडीगढ़ में सड़क किनारे लिखा 'फ्री अमृतपाल'

उधर, अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने दो दिन पहले चंडीगढ़ में एक सड़क किनारे ''फ्री अमृतपाल'' लिख दिया। इसको लेकर हंगामा मच गया। आनन-फानन दीवार पर लिखे शब्दों को सफेद पेंट से ढक दिया है। अब पुलिस उन शरारती तत्वों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने इसे लिखा है।

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: छापा पड़ने के डर से अमृतपाल ने भागने के लिए खुलवा दिए थे घर के पीछे के दरवाजे, भाई-बहन...
 

सेक्टर-33/45 की डिवाइडिंग रोड की दीवार पर वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल के समर्थन में ''फ्री अमृतपाल'' का स्लोगन लिखा गया था। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शब्दों को पेंट किया गया। 

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह को लेकर नया खुलासा, SGPC में अपना दखल कायम करना चाहता था खालिस्तान समर्थक

 

इस मामले में अब कार्रवाई करने की भी मांग होने लगी है। चंडीगढ़ युवा दल ने इससे संबंधित जानकारी ट्विटर के माध्यम से एसएसपी से सांझा की और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 




 

कहा गया कि यह चिंता का विषय है, क्योंकि कुछ माह पहले भी सेक्टर-42 की फर्नीचर मार्केट स्थित बेअंत सिंह मेमोरियल के बोर्ड की दोनों तरफ कुछ शरारती तत्वों ने विवादित नारे लिख दिए थे। ये नारे नीले रंग के स्प्रे से लिखे गए थे। उस समय भी चंडीगढ़ पुलिस की तरफ के कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed