जालंधर। जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल सोमवार को नगर निगम कार्यालय जा पहुंचे और अधिकारियों को खरी खरी सुनाई। कहा कि मेरे इलाके में अवैध इमारतों की बाढ़ आ गई है और निगम अधिकारी पैसे लूट रहे हैं। एमटीपी के कार्यालय में विधायक शीतल अंगुराल ने अधिकारियों को साफ कहा कि अगर आपने पैसे लेकर अवैध निर्माण करवाने हैं तो मेरे इलाके से तबादला करवा लो, अन्यथा मैं कार्रवाई करवाने के लिए सीएम के पास जाऊंगा।
शाम 4.30 पर निगम कार्यालय पहुंचे शीतल ने कहा कि दफ्तर में कोई अधिकारी अपनी सीट पर नहीं बैठ रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियां कट रही हैं, अवैध निर्माण हो रहे हैं, लोगों से सरेआम रिश्वत ली जा रही है। एक-एक इलाके में 30-35 नाजायज कोठियां बन रही हैं।
विधायक शीतल अंगुराल सीधे एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में बैठकर तमाम अधिकारियों को पूछा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर और एटीपी समेत अफसर पैसे खा रहे हैं। इंस्पेक्टर फील्ड में अवैध काम रुकवाने की बजाए वसूली का काम कर रहे हैं। उलटा अवैध निर्माण करने वालों को अपनी सलाह दे रहे हैं कि कैसे कानून से बचना है। विधायक का कहना है कि अवैध निर्माण से लाखों करोड़ों का राजस्व चोरी हो रहा है।
शीतल अंगुराल ने कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने उनसे कहा था कि दोपहर में दफ्तर आऊंगी, लेकिन वे नहीं आईं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कमिश्नर नहीं हैं, ज्वाइंट कमिश्नर नहीं है, कोई अफसर नहीं बैठे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं और धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान को देंगे और भ्रष्ट अफसरों की छुट्टी करवाएंगे। शीतल ने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध रूप से कालोनी कटवाई जा रही हैं, अवैध कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर सीधे तौर पर वसूली में लगे हुए हैं। वेस्ट हलके में एक इमारत बनाने के लिए 3.50 लाख रुपये बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने वसूले हैं। इस सवाल पर एमटीपी, एटीपी और इंस्पेक्टर के पास कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने मौके पर एमटीपी से कहा कि एटीपी और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करें, नहीं तो धरने पर बैठूंगा। इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है। अगर एमटीपी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सभी के खिलाफ शिकायत देंगे। वहीं मौके पर एटीपी विकास दुआ व इंस्पेक्टर दिनेश जोशी ने कहा कि निगम ने शिकायतों पर कार्रवाई की है और बाकायदा नोटिस जारी किए हुए हैं, प्रक्रिया चल रही है। शीतल अंगुराल ने कहा कि इलाके में अवैध रूप से एक अस्पताल तैयार हो रहा है, पूरा इलाका परेशान है।
जालंधर। जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल सोमवार को नगर निगम कार्यालय जा पहुंचे और अधिकारियों को खरी खरी सुनाई। कहा कि मेरे इलाके में अवैध इमारतों की बाढ़ आ गई है और निगम अधिकारी पैसे लूट रहे हैं। एमटीपी के कार्यालय में विधायक शीतल अंगुराल ने अधिकारियों को साफ कहा कि अगर आपने पैसे लेकर अवैध निर्माण करवाने हैं तो मेरे इलाके से तबादला करवा लो, अन्यथा मैं कार्रवाई करवाने के लिए सीएम के पास जाऊंगा।
शाम 4.30 पर निगम कार्यालय पहुंचे शीतल ने कहा कि दफ्तर में कोई अधिकारी अपनी सीट पर नहीं बैठ रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियां कट रही हैं, अवैध निर्माण हो रहे हैं, लोगों से सरेआम रिश्वत ली जा रही है। एक-एक इलाके में 30-35 नाजायज कोठियां बन रही हैं।
विधायक शीतल अंगुराल सीधे एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में बैठकर तमाम अधिकारियों को पूछा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर और एटीपी समेत अफसर पैसे खा रहे हैं। इंस्पेक्टर फील्ड में अवैध काम रुकवाने की बजाए वसूली का काम कर रहे हैं। उलटा अवैध निर्माण करने वालों को अपनी सलाह दे रहे हैं कि कैसे कानून से बचना है। विधायक का कहना है कि अवैध निर्माण से लाखों करोड़ों का राजस्व चोरी हो रहा है।
शीतल अंगुराल ने कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने उनसे कहा था कि दोपहर में दफ्तर आऊंगी, लेकिन वे नहीं आईं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कमिश्नर नहीं हैं, ज्वाइंट कमिश्नर नहीं है, कोई अफसर नहीं बैठे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं और धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान को देंगे और भ्रष्ट अफसरों की छुट्टी करवाएंगे। शीतल ने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध रूप से कालोनी कटवाई जा रही हैं, अवैध कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर सीधे तौर पर वसूली में लगे हुए हैं। वेस्ट हलके में एक इमारत बनाने के लिए 3.50 लाख रुपये बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने वसूले हैं। इस सवाल पर एमटीपी, एटीपी और इंस्पेक्टर के पास कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने मौके पर एमटीपी से कहा कि एटीपी और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करें, नहीं तो धरने पर बैठूंगा। इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है। अगर एमटीपी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सभी के खिलाफ शिकायत देंगे। वहीं मौके पर एटीपी विकास दुआ व इंस्पेक्टर दिनेश जोशी ने कहा कि निगम ने शिकायतों पर कार्रवाई की है और बाकायदा नोटिस जारी किए हुए हैं, प्रक्रिया चल रही है। शीतल अंगुराल ने कहा कि इलाके में अवैध रूप से एक अस्पताल तैयार हो रहा है, पूरा इलाका परेशान है।