जालंधर। मेयर आराम करने के लिए छुट्टी पर निकल गए हैं वहीं उनकी अनुपस्थिति ने सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया को सतर्क कर दिया है। मेयर की पहली छुट्टी वाले दिन ही भाटिया ने प्रेस कान्फ्रेंस कर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया है। भाटिया का कहना है कि रविवार तक शहर के सभी डंप खाली कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तेल के कारण रुकी गाड़ियों को चलाने के लिए 10 लाख रुपये की अदायगी पेट्रोल पंप मालिक को कर दी गई है। बरसात के कारण बंद हुआ वरियाणा डंप को ध्यान में रखते हुए कूड़ा फेंकने के लिए दो अस्थाई डंप का प्रबंध किया गया है। इन डंप पर जैसे-जैसे कूड़ा फेंका जाएगा, उसी मुताबिक दवा का छिड़काव तथा मिट्टी भी डाली जाएगी। खुरला किंगरा में छप्पड़ पर बनाए गए अस्थाई डंप को भरने के बाद उसे पार्क का रूप दिया जाएगा। मेयर सुनील ज्योति रविवार तक छुट्टी पर हैं। तब तक भाटिया ही काम संभालेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में भाटिया के डिप्टी मेयर रविन्दर कौर ओबराय के पति व पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह ओबराय, वार्ड नंबर-21 की पार्षद दलविन्दर कौर के पति व पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह गांधी, सहायक कमिश्नर वेद ब्यास, वार्ड नंबर-60 की अकाली पार्षद परमिन्दर कौर पन्नू और अन्य पार्षद मौजूद थे। भाटिया ने बताया कि शहर में सफाई करवाने के लिए दो डंप बनाए गए हैं, इनमें एक सुच्ची पिंड तथा दूसरा खुरला किंगरा का छप्पड़ है। तीसरा अस्थाई डंप कादियां में बनाने के लिए क्षेत्र के पार्षद तथा लोगों से बातचीत जारी है। वरियाणा डंप तक हैवी वाहनों के पहुंचने के लिए पानी से घिरी सड़क को खाली करने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं। इसके बाद उस सड़क पर मिट्टी डलवाई जाएगी ताकि वाहनों को डंप तक पहुंचने के लिए परेशानी न आए।
उन्होंने बताया कि वीरवार को पीएंडटी कालोनी, लाडोवाली रोड, माडल टाउन और रामा मंडी के डंप खाली करवा दिए गए हैं। रविवार तक पूरे शहर की सफाई करने का दावा सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान चंदन अग्रवाल ने भी किया है। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद बतौर मेयर का कार्यभार संभाल रहे सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने अपने समर्थकों, पार्षदों और निगम कर्मचारियों को लेकर शहर में लगे कूड़े के ढेरों का जायजा लिया।
जालंधर। मेयर आराम करने के लिए छुट्टी पर निकल गए हैं वहीं उनकी अनुपस्थिति ने सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया को सतर्क कर दिया है। मेयर की पहली छुट्टी वाले दिन ही भाटिया ने प्रेस कान्फ्रेंस कर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया है। भाटिया का कहना है कि रविवार तक शहर के सभी डंप खाली कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तेल के कारण रुकी गाड़ियों को चलाने के लिए 10 लाख रुपये की अदायगी पेट्रोल पंप मालिक को कर दी गई है। बरसात के कारण बंद हुआ वरियाणा डंप को ध्यान में रखते हुए कूड़ा फेंकने के लिए दो अस्थाई डंप का प्रबंध किया गया है। इन डंप पर जैसे-जैसे कूड़ा फेंका जाएगा, उसी मुताबिक दवा का छिड़काव तथा मिट्टी भी डाली जाएगी। खुरला किंगरा में छप्पड़ पर बनाए गए अस्थाई डंप को भरने के बाद उसे पार्क का रूप दिया जाएगा। मेयर सुनील ज्योति रविवार तक छुट्टी पर हैं। तब तक भाटिया ही काम संभालेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में भाटिया के डिप्टी मेयर रविन्दर कौर ओबराय के पति व पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह ओबराय, वार्ड नंबर-21 की पार्षद दलविन्दर कौर के पति व पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह गांधी, सहायक कमिश्नर वेद ब्यास, वार्ड नंबर-60 की अकाली पार्षद परमिन्दर कौर पन्नू और अन्य पार्षद मौजूद थे। भाटिया ने बताया कि शहर में सफाई करवाने के लिए दो डंप बनाए गए हैं, इनमें एक सुच्ची पिंड तथा दूसरा खुरला किंगरा का छप्पड़ है। तीसरा अस्थाई डंप कादियां में बनाने के लिए क्षेत्र के पार्षद तथा लोगों से बातचीत जारी है। वरियाणा डंप तक हैवी वाहनों के पहुंचने के लिए पानी से घिरी सड़क को खाली करने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं। इसके बाद उस सड़क पर मिट्टी डलवाई जाएगी ताकि वाहनों को डंप तक पहुंचने के लिए परेशानी न आए।
उन्होंने बताया कि वीरवार को पीएंडटी कालोनी, लाडोवाली रोड, माडल टाउन और रामा मंडी के डंप खाली करवा दिए गए हैं। रविवार तक पूरे शहर की सफाई करने का दावा सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान चंदन अग्रवाल ने भी किया है। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद बतौर मेयर का कार्यभार संभाल रहे सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने अपने समर्थकों, पार्षदों और निगम कर्मचारियों को लेकर शहर में लगे कूड़े के ढेरों का जायजा लिया।