फगवाड़ा। लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा सरकार में अच्छे नेताओ के चयन के लिए वोटर अपने वोट के अधिकार का सही ढंग से इस्तेमाल करें। यह विचार पंजाब की मुख्य चुनाव अधिकारी कुसुमजीत सिद्धू ने फगवाड़ा की एक निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वोटर दिवस के उपलक्ष्य में करवाया गया था। इस अवसर पर डीसी कपूरथला अलकनंदा दयाल, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रमेश मित्तल, चांसलर अशोक मित्तल, वाइस चांसलर डा. आर.एस. कंवर और नवीन जुनेजा ने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर कुसुमजीत सिद्धू ने शमां रोशन कर समारोह की शुरूआत की और पांच वोटरों को नए वोटर कार्ड भी वितरित किए।
इस अवसर पर कुसुमजीत सिद्धू ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू होने से देश वासियों को जो मौलिक अधिकार मिले हैं, उनमें से वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण है। जिसका उपयोग कर हम अपनी पसंद के प्रतिनिधि सरकार में भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वोटर खास कर नौजवान अपने वोट के अधिकार से पूरी तरह परिचित ना होने के कारण अपनी वोट बनवाने तथा इसके उपयोग से वंचित रहते हैं। इसीलिए चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष मुहिम के तहत 18 वर्ष की आयु से ऊपर के युवकों की वोट बनाई गई हैं, लेकिन पंजाब में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 11 लाख में से 4 लाख 50 हजार नौजवानों की वोटें बनाई जा सकी हैं। उन्होंने युवकों से कहा कि वो अपने वोट अधिकार का सही उपयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर वोटर रजिस्ट्रेशन आफिसर कम एसडीएम फगवाड़ा परविन्द्र पाल सिंह, डा. गुरदेव सिंह प्रिंसिपल गुरु नानक सुखचैन आणा कालेज फगवाड़ा चुनाव नोडल आफिसर, गुरदीप सिंह एस.डी.ओ. फगवाड़ा चुनाव सुपरवाइजर, चरण सिंह कौड़ा लाइनमैन बीएलओ और कमलजीत कौर आंगनबाड़ी वर्कर को चुनाव सबंधी अच्छी कारगुजारी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वोट के अधिकार के संबंध में करवाई गई पेंटिंग्स और लेख प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को और कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा के छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत दियो (आईपीएस) आईजी जोनल, इन्द्रबीर सिंह एसएसपी कपूरथला, गुरप्रीत सिंह एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल कपूरथला तथा सतीश सिंगला एडीशनल डीसी फगवाड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।