जालंधर। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम ने जालंधर स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे छापामारी की। शाम तक चले अभियान के बाद सीबीआई की टीम इनकम टैक्स अफसर (आईटीओ) बीएल उप्पल को साथ लेकर चली गई। उनको स्थानीय वकील की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया और बीएल उप्पल को गाड़ी में बैठाकर तेजी से निकल गए। वहीं इस पूरे प्रकरण की स्थानीय कमिश्नरेट पुलिस को सूचना तक नहीं भेजी गई। संबंधित इलाके के एसएचओ सुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके इलाके से इनकम टैक्स अधिकारी को गिरफ्तार करके ले जाने की सूचना उन तक नहीं आई है और न ही सीबीआई की छापामारी की।
मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके के एक वकील ने सीबीआई चंडीगढ़ शाखा को शिकायत की थी कि उनसे आईटीओ बीएल उप्पल 25 हजार की रिश्वत मांग रहा है। इसके आधार पर वीरवार को यह छापामारी की गई। सुबह करीब 11 बजे टीम कार्यालय पहुंची और शाम को साढ़े छह बजे निकली। सीबीआई के अधिकारी अपने साथ कार्यालय से काफी दस्तावेज व कंप्यूटर भी ले गए हैं।
जालंधर। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम ने जालंधर स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे छापामारी की। शाम तक चले अभियान के बाद सीबीआई की टीम इनकम टैक्स अफसर (आईटीओ) बीएल उप्पल को साथ लेकर चली गई। उनको स्थानीय वकील की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया और बीएल उप्पल को गाड़ी में बैठाकर तेजी से निकल गए। वहीं इस पूरे प्रकरण की स्थानीय कमिश्नरेट पुलिस को सूचना तक नहीं भेजी गई। संबंधित इलाके के एसएचओ सुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके इलाके से इनकम टैक्स अधिकारी को गिरफ्तार करके ले जाने की सूचना उन तक नहीं आई है और न ही सीबीआई की छापामारी की।
मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके के एक वकील ने सीबीआई चंडीगढ़ शाखा को शिकायत की थी कि उनसे आईटीओ बीएल उप्पल 25 हजार की रिश्वत मांग रहा है। इसके आधार पर वीरवार को यह छापामारी की गई। सुबह करीब 11 बजे टीम कार्यालय पहुंची और शाम को साढ़े छह बजे निकली। सीबीआई के अधिकारी अपने साथ कार्यालय से काफी दस्तावेज व कंप्यूटर भी ले गए हैं।