कपूरथला। हिंदुस्तान की जमीन पर कदम रखते ही मुहब्बत और अपनेपन की अजब महक का अहसास होने लगता है। यह बात गांव सीचेवाल में सोमवार से शुरू हुई चार दिवसीय संत अवतार सिंह यादगारी 24वीं खेल प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उमर तारिक ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविख्यात पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के सराहनीय प्रयास से गांव सीचेवाल अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी के तौर पर उभर रहा है।
सर्वप्रथम कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आगाज पहलवान करतार सिंह आईजी की उद्घाटन रस्म से हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने निर्मल कुटिया में संत सीचेवाल रेसलिंग अकादमी में पहलवानों की नर्सरी में परीक्षण हासिल कर रहे 40 खिलाड़ियों से भी विचार सांझे किए।
खेल प्रतियोगिता में महिलाएं और पुरुषों के विभिन्न कुश्ती मुकाबले बेहद रोमांचक थे। पटके की कुश्ती पाकिस्तान के पहलवान उमर तारिक के नाम रही। तारिक ने भारतीय पहलवान मंदीप नकोदर को पटखनी देते हुए पराजित किया। कुश्ती मुकाबले में पाकिस्तान के मुहम्मद सलमान ने भारत के मलकीत सिंह को हराया, जबकि भारत के गुरप्रीत ने पाकिस्तान के आसिफ अली और सुखविंदर सिंह पाकिस्तान के सुलेमान मसीह और हैदर अली ने धरमिंदर को पराजित कर विजय श्री का परचम लहराया। लड़कियों के कुश्ती मुकाबलों में भारतीयों की ताकत भारी पड़ी।
इस अवसर पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल और संत दया सिंह टाहली साहिब ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संत अमरीक सिंह खुखरैण, संत सुखजीत सिंह सीचेवाल, बाबा गुरमेज सिंह, सुरजीत शंटी, गुरदेव सूबा सिंह, जोगा सिंह शाह भी इन पलों के गवाह बनने मौके पर शिरकत कर रहे थे।
कपूरथला। हिंदुस्तान की जमीन पर कदम रखते ही मुहब्बत और अपनेपन की अजब महक का अहसास होने लगता है। यह बात गांव सीचेवाल में सोमवार से शुरू हुई चार दिवसीय संत अवतार सिंह यादगारी 24वीं खेल प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उमर तारिक ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविख्यात पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के सराहनीय प्रयास से गांव सीचेवाल अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी के तौर पर उभर रहा है।
सर्वप्रथम कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आगाज पहलवान करतार सिंह आईजी की उद्घाटन रस्म से हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने निर्मल कुटिया में संत सीचेवाल रेसलिंग अकादमी में पहलवानों की नर्सरी में परीक्षण हासिल कर रहे 40 खिलाड़ियों से भी विचार सांझे किए।
खेल प्रतियोगिता में महिलाएं और पुरुषों के विभिन्न कुश्ती मुकाबले बेहद रोमांचक थे। पटके की कुश्ती पाकिस्तान के पहलवान उमर तारिक के नाम रही। तारिक ने भारतीय पहलवान मंदीप नकोदर को पटखनी देते हुए पराजित किया। कुश्ती मुकाबले में पाकिस्तान के मुहम्मद सलमान ने भारत के मलकीत सिंह को हराया, जबकि भारत के गुरप्रीत ने पाकिस्तान के आसिफ अली और सुखविंदर सिंह पाकिस्तान के सुलेमान मसीह और हैदर अली ने धरमिंदर को पराजित कर विजय श्री का परचम लहराया। लड़कियों के कुश्ती मुकाबलों में भारतीयों की ताकत भारी पड़ी।
इस अवसर पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल और संत दया सिंह टाहली साहिब ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संत अमरीक सिंह खुखरैण, संत सुखजीत सिंह सीचेवाल, बाबा गुरमेज सिंह, सुरजीत शंटी, गुरदेव सूबा सिंह, जोगा सिंह शाह भी इन पलों के गवाह बनने मौके पर शिरकत कर रहे थे।