कपूरथला। सैनिक स्कूल में सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय खेल मुकाबलों के दौरान करवाए गए हाकी के मैच में सैनिक स्कूल कपूरथला और सैनिक स्कूल नगरोटा जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने नगरोटा को 11-2 से हराकर जीत हासिल की।
हाकी के दूसरे मुकाबले में सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच ड्रा रहा। वहीं बास्केटबाल मुकाबलों में सैनिक स्कूल कपूरथला और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने घोड़ाखाल को 66-26 से मात देकर जीत हासिल की तथा दूसरा मैच कुंजपुरा और नगरोटा के बीच खेला गया। इसमें कुंजपुरा की टीम ने नगरोटा की टीम को 47-11 से हराकर जीत हासिल की।
इसके बाद फुटबाल मुकाबलों में सैनिक स्कूल कपूरथला और घोड़ाखाल उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने घोड़ाखाल को 3-1 से हराकर जीत हासिल की। फुटबाल के दूसरे मुकाबले में सुजानपुर टीरा की टीम ने कुंजपुरा को 5-0 से हराकर जीत हासिल की। अंत में इन पांचों सैनिक स्कूलों सैनिक स्कूल कपूरथला, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड, सैनिक स्कूल नगरोटा जम्मू-कश्मीर, सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच क्विज मुकाबले करवाए गए। इसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड ने पहला स्थान तथा सैनिक स्कूल कपूरथला ने दूसरा व सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इन क्विज मुकाबलों में विजेता रही टीमों को सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल सुधांशु आर्य की ओर से इनाम वितरित कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान करवाए गए वालीबाल मैच सैनिक स्कूल कपूरथला और नगरोटा जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने नगरोटा को 3-0 से हराकर जीत हासिल की तथा दूसरा मुकाबला घोड़ाखाल उत्तराखंड और सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ। इसमें घोड़ाखाल की टीम ने सुजानपुर टीरा को 3-0 से हरा कर जीत हासिल की। हाकी का मैच घोड़ाखाल और कुंजपुरा के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें ड्रा रही।
फुटबाल का मैच सुजानपुर टीरा व घोड़ाखाल के बीच खेला गया। जहां सुजानपुर की टीम ने घोड़ाखाल की टीम पर विजय हासिल की। इस सभी विजेता टीमों को खेल के अंतिम दिन 6 जून को मुख्यातिथि की ओर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हेड मास्टर राकेश ढल्ल कमांडर, विंग कमांडर अजय नेगी, खेल इंचार्ज जगदीश सिंह व अन्य उपस्थित थे।
कपूरथला। सैनिक स्कूल में सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय खेल मुकाबलों के दौरान करवाए गए हाकी के मैच में सैनिक स्कूल कपूरथला और सैनिक स्कूल नगरोटा जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने नगरोटा को 11-2 से हराकर जीत हासिल की।
हाकी के दूसरे मुकाबले में सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच ड्रा रहा। वहीं बास्केटबाल मुकाबलों में सैनिक स्कूल कपूरथला और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने घोड़ाखाल को 66-26 से मात देकर जीत हासिल की तथा दूसरा मैच कुंजपुरा और नगरोटा के बीच खेला गया। इसमें कुंजपुरा की टीम ने नगरोटा की टीम को 47-11 से हराकर जीत हासिल की।
इसके बाद फुटबाल मुकाबलों में सैनिक स्कूल कपूरथला और घोड़ाखाल उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने घोड़ाखाल को 3-1 से हराकर जीत हासिल की। फुटबाल के दूसरे मुकाबले में सुजानपुर टीरा की टीम ने कुंजपुरा को 5-0 से हराकर जीत हासिल की। अंत में इन पांचों सैनिक स्कूलों सैनिक स्कूल कपूरथला, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड, सैनिक स्कूल नगरोटा जम्मू-कश्मीर, सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच क्विज मुकाबले करवाए गए। इसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड ने पहला स्थान तथा सैनिक स्कूल कपूरथला ने दूसरा व सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इन क्विज मुकाबलों में विजेता रही टीमों को सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल सुधांशु आर्य की ओर से इनाम वितरित कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान करवाए गए वालीबाल मैच सैनिक स्कूल कपूरथला और नगरोटा जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। इसमें कपूरथला की टीम ने नगरोटा को 3-0 से हराकर जीत हासिल की तथा दूसरा मुकाबला घोड़ाखाल उत्तराखंड और सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ। इसमें घोड़ाखाल की टीम ने सुजानपुर टीरा को 3-0 से हरा कर जीत हासिल की। हाकी का मैच घोड़ाखाल और कुंजपुरा के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें ड्रा रही।
फुटबाल का मैच सुजानपुर टीरा व घोड़ाखाल के बीच खेला गया। जहां सुजानपुर की टीम ने घोड़ाखाल की टीम पर विजय हासिल की। इस सभी विजेता टीमों को खेल के अंतिम दिन 6 जून को मुख्यातिथि की ओर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हेड मास्टर राकेश ढल्ल कमांडर, विंग कमांडर अजय नेगी, खेल इंचार्ज जगदीश सिंह व अन्य उपस्थित थे।