नकोदर। कनाडा भेजने का लालच देकर छह लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नकोदर के मोहल्ला रहमान पुरा निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम ने बताया कि गोराया निवासी दविंदर कौर पत्नी राजिंदर सिंह, मनप्रीत पुत्र राजिंदर सिंह, गुरदेव कौर पत्नी दर्शन सिंह और दर्शन सिंह ने उसे कनाडा में वर्क परमिट दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी। इस पर उसने उक्त लोगों को 6 लाख रुपये एडवांस और चार लाख रुपये बाद में देने का समझौता हुआ।
इसके बाद उसने आरोपियों को छह लाख रुपये दे दिए, जिसके बाद उक्त लोगों ने उसे जाली वीजा थमा दिया। इस पर वह दोबारा उक्त चारों के पास गया और पैसे वापस देने या फिर कनाडा भेजने की मांग की, लेकिन आरोपी उसे आश्वासन देकर वापस भेजते रहे। इस पर हरप्रीत सिंह ने थाना सिटी नकोदर में उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।