जालंधर। काला संघिया रोड पर रंगा के खूह में खेतों में महिला की नग्नावस्था में लाश मिलने की गुत्थी को सुलझाते हुए स्थानीय पुलिस ने मृतका के दो ममेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मुख्य कारण मृतक महिला हत्यारोपी राजेश चौहान की पत्नी और बहन को गलत धंधे में धकेलना चाहती थी, बताया जा रहा है।
डीसीपी सर्बजीत सिंह, एसीपी वेस्ट रविंदरपाल संधू ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि तीन दिन पहले रंगा के खूह में मक्की के खेतों में दर्शना नामक महिला की लाश मिली थी। पुलिस टीम इसे ट्रेस करने के लिए काफी गहराई से जांच में जुट गई। इसी बीच पुलिस को इनपुट मिले, जिसकी बिनाह पर पुलिस ने मृतक महिला के पड़ोस में रहने वाले राजेश चौहान और उसके मामा के बेटे पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजेश चौहान ने बताया कि दर्शना उसकी पत्नी और बहन को काफी दिनों से बहका रही थी कि वह देह व्यापार का धंधा शुरू कर दे। घटना वाले दिन जब वह अपने मामा के बेटे पप्पू के साथ जा रहा था तो दर्शना दिखाई दे गई। उसने दर्शना को पीटना शुरू कर दिया और घसीटकर खेतों में ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी। इस खींचतान में दर्शना के कपड़े भी फट गए थे। डीसीपी सर्बजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को एक पर्स भी मिला था, जिसमें पप्पू की फोटो थी।