जालंधर। सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया से जुड़े हुए हैं साथ ही फार्म हाउस पर होने वाली रेव पार्टियों में भी इसी ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के भंडाफोड़ होने से कई चौंकाने वाले तथ्यों ने पुलिस अधिकारियों के माथे पर बल डाल दिए हैं।
जांच में प्राथमिक स्तर पर सामने आया है कि राजा कंदोला व उसके साथियों ने पंजाब के कई शहरों में महंगे फ्लैट, कोठियां और फार्म हाउस बना रखे हैं। इसमें समराला का फार्म हाउस भी शामिल है। पुलिस के पास कई और फार्म हाउस का पता सामने आ रहा है, जहां पर रेव पार्टियों का आयोजन होता था। इसके अलावा गिरोह ने दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में होने वाली रेव पार्टियों में भी ड्रग सप्लाई का धंधा किया था। रीवा (एमपी) के छतरपुर में बना फार्म हाउस तो तस्करों व उनके दोस्तों की अय्याशी का अड्डा बना हुआ था। पता चला है कि दो तस्करों की महिला मित्रों के नाम भी पुलिस की जांच में सामने आए हैं, जिनके खातों में भारी भरकम राशि जमा है। इसके अलावा तस्करी में भी महिलाओं का सहयोग लिया जाता था।
आईजी गुरप्रीत दियो का कहना है कि हमें जांच के दौरान दो गर्लफ्रेड का नाम तो सामने आया है, जिनके खातों में काफी पैसा पड़ा हुआ है। यह पैसा कहां से आया, इसकी जांच चल रही है।