जालंधर। नगर निगम के डिप्टी मेयर व वार्ड नंबर 50 से अकाली दल के प्रत्याशी प्रवेश तांगड़ी पर कांग्रेसी व आजाद प्रत्याशी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व धमकियां देने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश चाचा तथा आजाद प्रत्याशी सुरेश भगत, गुरबचन जल्ला, विजय मिंटू ने रिटर्निंग अधिकारी स्वतंत्र सिंह व थाना भार्गव कैंप में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 50 के अधीन आते बोकुआं मोहल्ले में सड़क निर्माण के लिए सड़क तोड़ी जा रही है। जबकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता। उनके मना करने पर अकाली दल के प्रत्याशी प्रवेश तांगड़ी मौके पर पहुंचे और उनको जान से मारने की धमकियां देने लगे।
वहीं डिप्टी मेयर व प्रत्याशी प्रवेश तांगड़ी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि विपक्ष अपनी हार देखकर डर गए हैं। इसलिए विरोध कर रहे हैं। यह सड़क नई नहीं बन रही पुरानी बन रही है। विरोध करने की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो सभी विपक्ष के प्रत्याशी उन पर टूट पड़े। उन्होंने भाग कर थाने में जाकर जान बचाई है। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।
मामले की रिपोर्ट मांगी: रिटर्निंग अधिकारी
वहीं रिटर्निंग अधिकारी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही सुपरवाइजर डा. कश्मीर सिंह सोहल को मौके पर भेज कर मामले की रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।