जालंधर। करतारपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सिंथेटिक ड्रग तस्कर हाईवे पर लूटपाट की वारदातों में भी शामिल रहे हैं। गिरोह के सरगना ने विदेशों में भी नेटवर्क तैयार कर रखा है।
आईजी गुरप्रीत दियो ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने हाइवे पर करीब 80 लाख की लूट की है। गिरोह के सदस्यों के खातों में भारी भरकम राशि जमा है, जिनको सील किया जा रहा है। इसके साथ प्रवर्तन निदेशालय, विदेश मंत्रालय को भी सूचना दी गई है।
अइस तस्करी के गैंग का सरगना रंजीत सिंह राजा निवासी हैप्पोवाल बंगा है,जिसने विदेशों में अपना नेटवर्क खड़ा किया हुआ है। राजा ने समराला में आठ एकड़ का फार्म हाऊस बना रखा है, जहां पर वह मैथाफेटामाइन सिंथेटिक ड्रग तैयार करता था।