लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Jalandhar Lok Sabha by-election will be held in Punjab on May 10

Jalandhar bypoll: जालंधर लोकसभा सीट पर बजा चुनावी बिगुल, 10 मई को मतदान, 13 को आएंगे परिणाम

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 29 Mar 2023 01:45 PM IST
सार

पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए तिथि घोषित होते ही इलाके की राजनीति गरमा गई है। हालांकि चुनाव से पहले ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं। जिसके चलते नेता जालंधर में डेरा डाले हुए हैं।
 

Jalandhar Lok Sabha by-election will be held in Punjab on May 10
जालंधर लोकसभा उपचुनाव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद संतोख चौधरी के निधन से खाली हुई जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव का एलान हो गया है। जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम 13 मई को घोषित होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है।



अगले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर उपचुनाव को पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए लिट्मस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। संगरूर उपचुनाव के बाद मान सरकार के लिए यह दूसरा सियासी इम्तिहान होगा। भाजपा, कांग्रेस एवं शिअद के लिए भी इसे प्रतिष्ठा की जंग के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 14 जनवरी 2023 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।


केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जालंधर लोकसभा उपचुनाव की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। बुधवार 10 मई को मतदान होगा और मतगणना शनिवार 13 मई को होगी। 

आयोग के अनुसार, जालंधर उपचुनाव के लिए मतदान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिये होगा। मतदाता अपने पहचान-पत्र के रूप में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकखाने की फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड समेत 12 तरह के आईडी कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

16 .26 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद
लोकसभा सीट के लिए जिले की 9 विधानसभाओं के 16 लाख 26 हजार 337 मतदाता अपना प्रतिनिध चुनेंगे। संसदीय क्षेत्र में 8 लाख 43 हजार 299 पुरुष मतदाता, 7 लाख 75 हजार 173 महिलाएं और 40 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। 23 हजार 649 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed