पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
संगरूर। डेमोक्रेटिक मिड-डे मील कुक फ्रंट की ओर से अपनी मांगों को लेकर स्थानीय कौला पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व फ्रंट की प्रदेश अध्यक्ष हरजिंद्र कौर लोपे कर रही थीं।
जिला महासचिव परमजीत कौर नारायणगढ़ ने कहा कि सरकार मिड-डे मील कुक से पूरा समय स्कूलों में कार्य करवाने के बाद भी कम वेतन दे रही है। कोई बीमा योजना नहीं और न ही कोई छुट्टी की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस स्कीम के लिए रखी ग्रांट को भी खर्च नहीं कर रही। उन्होंने मांग करते कहा कि कुक की सेवाओं को कम से कम श्रम कानून अधीन लागकर वेतन में बढ़ोतरी की जाए। दो लाख रुपये का बीमा किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने कुक फ्रंट की मांगों को गंभीरता से न लिया तो राज्य स्तरीय संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर फ्रंट की उपाध्यक्ष कुलविंद्र कौर गहलां, मधू रानी धूरी, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, जसवीर कौर आदि हाजिर थीं।
संगरूर। डेमोक्रेटिक मिड-डे मील कुक फ्रंट की ओर से अपनी मांगों को लेकर स्थानीय कौला पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व फ्रंट की प्रदेश अध्यक्ष हरजिंद्र कौर लोपे कर रही थीं।
जिला महासचिव परमजीत कौर नारायणगढ़ ने कहा कि सरकार मिड-डे मील कुक से पूरा समय स्कूलों में कार्य करवाने के बाद भी कम वेतन दे रही है। कोई बीमा योजना नहीं और न ही कोई छुट्टी की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस स्कीम के लिए रखी ग्रांट को भी खर्च नहीं कर रही। उन्होंने मांग करते कहा कि कुक की सेवाओं को कम से कम श्रम कानून अधीन लागकर वेतन में बढ़ोतरी की जाए। दो लाख रुपये का बीमा किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने कुक फ्रंट की मांगों को गंभीरता से न लिया तो राज्य स्तरीय संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर फ्रंट की उपाध्यक्ष कुलविंद्र कौर गहलां, मधू रानी धूरी, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, जसवीर कौर आदि हाजिर थीं।