पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ममदोट (फिरोजपुर)। पावरकॉम ने लाखों रुपये का बिल बकाया होने के चलते वाटर वर्क्स समेत चार सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे जल सप्लाई ठप हो गई और बीस हजार लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मच गई। पिछले दो दिनों से ममदोट के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उधर, नायब तहसीलदार महिंदर कुमार ने कहा कि इस संबंधी जिला प्रशासन को पत्र लिखा है, जल्द ही फंड मुहैया होते बिजली का बिल अदा किया जाएगा।
लंबे समय से ममदोट के वाटर वर्क्स की तरफ पावरकॉम का छह लाख 98 हजार 380 रुपये का बिजली बिल बकाया था। इसके चलते पावरकॉम के एसडीओ सरताज सिंह थिंद ने वाटर वर्क्स का कनेक्शन काट दिया। इससे पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप हो गई। क्षेत्र के टिब्बा कालोनी, पुराना मंदिर मुहल्ला और अन्य इलाके के लोगों को पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण हाहाकार मची हुई है।
इसी तरह पावरकॉम ने थाना ममदोट का 86 हजार रुपये, तहसील विभाग का एक लाख 64 हजार 977 रुपये बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया है। सिविल अस्पताल का दो लाख 72 हजार 938 रुपये बकाया है, लेकिन इसे चेतावनी दी गई है। यदि कुछ दिन में बिल का भुगतान नहीं हुआ तो अस्पताल का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
ममदोट (फिरोजपुर)। पावरकॉम ने लाखों रुपये का बिल बकाया होने के चलते वाटर वर्क्स समेत चार सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे जल सप्लाई ठप हो गई और बीस हजार लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मच गई। पिछले दो दिनों से ममदोट के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उधर, नायब तहसीलदार महिंदर कुमार ने कहा कि इस संबंधी जिला प्रशासन को पत्र लिखा है, जल्द ही फंड मुहैया होते बिजली का बिल अदा किया जाएगा।
लंबे समय से ममदोट के वाटर वर्क्स की तरफ पावरकॉम का छह लाख 98 हजार 380 रुपये का बिजली बिल बकाया था। इसके चलते पावरकॉम के एसडीओ सरताज सिंह थिंद ने वाटर वर्क्स का कनेक्शन काट दिया। इससे पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप हो गई। क्षेत्र के टिब्बा कालोनी, पुराना मंदिर मुहल्ला और अन्य इलाके के लोगों को पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण हाहाकार मची हुई है।
इसी तरह पावरकॉम ने थाना ममदोट का 86 हजार रुपये, तहसील विभाग का एक लाख 64 हजार 977 रुपये बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया है। सिविल अस्पताल का दो लाख 72 हजार 938 रुपये बकाया है, लेकिन इसे चेतावनी दी गई है। यदि कुछ दिन में बिल का भुगतान नहीं हुआ तो अस्पताल का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।