पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
संगरूर। गांव घाबदां में पीजीआई की तर्ज पर कैंसर अस्पताल की स्थापना जल्द हो जाएगी। इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है। वीरवार देर शाम बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेसी सांसद विजेइंद्र सिंगला ने बताया कि गांव घाबदां में सैटेलाइट सेंटर टाटा और पीजीआई की सांझ के चलते तीन सौ बेड का कैंसर और ट्रॉमा हेल्थ सेंटर को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट पर अंदाजन एक हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसकी स्थापना होने से न केवल जिले के लोगों को, बल्कि पूरे मालवा को सुविधा मिलेगी।
संगरूर के पूर्व विधायक सुरिंद्रपाल सिंह सीबिया ने कहा कि अस्पताल में कोई बड़ा अस्पताल न होने के कारण कई बार कीमती जानें पीजीआई तक पहुंचने से पहले ही चली जाती थी, लेकिन इस अस्पताल के बनने से पूरे मालवा के लोगों को सहूलत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान, दिड़बा हलका के कांग्रेस इंचार्ज मास्टर अजैब सिंह रटौल, अश्वनी शर्मा हाजिर थे।
संगरूर। गांव घाबदां में पीजीआई की तर्ज पर कैंसर अस्पताल की स्थापना जल्द हो जाएगी। इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है। वीरवार देर शाम बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेसी सांसद विजेइंद्र सिंगला ने बताया कि गांव घाबदां में सैटेलाइट सेंटर टाटा और पीजीआई की सांझ के चलते तीन सौ बेड का कैंसर और ट्रॉमा हेल्थ सेंटर को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट पर अंदाजन एक हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसकी स्थापना होने से न केवल जिले के लोगों को, बल्कि पूरे मालवा को सुविधा मिलेगी।
संगरूर के पूर्व विधायक सुरिंद्रपाल सिंह सीबिया ने कहा कि अस्पताल में कोई बड़ा अस्पताल न होने के कारण कई बार कीमती जानें पीजीआई तक पहुंचने से पहले ही चली जाती थी, लेकिन इस अस्पताल के बनने से पूरे मालवा के लोगों को सहूलत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान, दिड़बा हलका के कांग्रेस इंचार्ज मास्टर अजैब सिंह रटौल, अश्वनी शर्मा हाजिर थे।