{"_id":"97-28790","slug":"Firozpur-28790-97","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0928\u094c \u092e\u093e\u0939 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0915\u0921\u093c\u0940 \u0938\u0935\u093e \u0926\u094b \u0905\u0930\u092c \u0915\u0940 \u0939\u0947\u0930\u094b\u0907\u0928 : \u0921\u0940\u0906\u0908\u091c\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नौ माह में पकड़ी सवा दो अरब की हेरोइन : डीआईजी
Firozpur
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फिरोजपुर। पुलिस ने नौ माह के भीतर फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट और फाजिल्का जिले से 49 पिस्टल, छह रिवाल्वर, 194 जिंदा कारतूस, एक क्विंटल 34 किलो अफीम, दो अरब 25 करोड़ की 45 किलो हेरोइन और दो किलो आठ सौ ग्राम स्मैक पकड़ी है। यह जानकारी फिरोजपुर रेंज के डीआईजी परमराज सिंह उमरानंगल ने दी। वह शनिवार को 24 लाख रुपये की लागत से बने डीआईजी आफिस का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
डीआईजी उमरानंगल ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहिम शुरू की हुई है। पुलिस ने पिछले नौ माह में 4462 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1742 नशीले टीके, 11 लाख के नशीले कैप्सूल और 37 किलोग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इन जिलों से पुलिस ने 49 पिस्टल, छह रिवाल्वर, 194 जिंदा कारतूस समेत और असलहा पकड़ा है। डीआईजी ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ भलाई के भी कार्य कर रही है। मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसएसपी फिरोजपुर रविंदर पाल सिंह, एसएसपी फरीदकोट गुरप्रीत सिंह तूर, एसएसपी फाजिल्का एएस चाहल और एसएसपी मोगा एसएस ग्रेवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फिरोजपुर। पुलिस ने नौ माह के भीतर फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट और फाजिल्का जिले से 49 पिस्टल, छह रिवाल्वर, 194 जिंदा कारतूस, एक क्विंटल 34 किलो अफीम, दो अरब 25 करोड़ की 45 किलो हेरोइन और दो किलो आठ सौ ग्राम स्मैक पकड़ी है। यह जानकारी फिरोजपुर रेंज के डीआईजी परमराज सिंह उमरानंगल ने दी। वह शनिवार को 24 लाख रुपये की लागत से बने डीआईजी आफिस का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
डीआईजी उमरानंगल ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहिम शुरू की हुई है। पुलिस ने पिछले नौ माह में 4462 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1742 नशीले टीके, 11 लाख के नशीले कैप्सूल और 37 किलोग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। इन जिलों से पुलिस ने 49 पिस्टल, छह रिवाल्वर, 194 जिंदा कारतूस समेत और असलहा पकड़ा है। डीआईजी ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ भलाई के भी कार्य कर रही है। मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसएसपी फिरोजपुर रविंदर पाल सिंह, एसएसपी फरीदकोट गुरप्रीत सिंह तूर, एसएसपी फाजिल्का एएस चाहल और एसएसपी मोगा एसएस ग्रेवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।