अबोहर (फिरोजपुर)। क्षेत्र में आई तेज आंधी से भारी नुकसान हुआ और दर्जनों पेड़ गिर गए। कई दीवारें टूट गईं और असंख्य फ्लैक्स बोर्डाें के चीथड़े उड़ गए। बिजली के ट्रांसफार्मर और खंभे गिरने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। सड़क पर पेड़ों के गिरने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।
रविवार सुबह करीब 4 बजे आई धूल भरी तेज आंधी से सड़कों के किनारे दर्जनों पेड़ गिर गए। बिजली के तीन ट्रांसफार्मर और 50 खंभे गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। सरकारी सी. सेकेंडरी स्कूल में पुराना वट वृक्ष भी औंधे मुंह गिर गया। इसी प्रकार से होम्योपैथिक अस्पताल परिसर में खड़ा भारी-भरकम पीपल का पेड़ भी पास ही बनी दुकानों पर लुढ़क गया जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। शहीद भगत सिंह चौक पर एक दुकान की बाहरी सतह पर लगे शीशे टूट गए इसी तरह से शहर के विभिन्न स्थानों से फ्लैक्स बोर्ड फट गए। नेहरू पार्क की एक दीवार भी इस तेज आंधी के कारण गिर गई। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों से भी दीवारें गिरने की सूचनाएं मिली हैं।
इस बारे में बिजली विभाग के एक्सईएन मलकीयत सिंह से बात करने पर करने पर उन्होंने बताया कि 50 खंभे और 3 ट्रांसफार्मर गिरने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी लगाए गए हैं, जिससे सायं तक बिजली आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी।