{"_id":"6040668d6c6ed21d63401f60","slug":"diesel-petrol-price-today-04-march-2021-in-punjab-petrol-diesel-price-04-march-2021-know-rates-according-to-iocl","type":"story","status":"publish","title_hn":"Petrol Diesel Price : \u092a\u0902\u091c\u093e\u092c \u092e\u0947\u0902 \u0928\u0939\u0940\u0902 \u092c\u0922\u093c\u0947 \u092a\u0947\u091f\u094d\u0930\u094b\u0932 \u0921\u0940\u091c\u0932 \u0915\u0947 \u0926\u093e\u092e, 92.14 \u0930\u0941\u092a\u092f\u0947 \u092a\u094d\u0930\u0924\u093f \u0932\u0940\u091f\u0930 \u0939\u0948 \u092a\u0947\u091f\u094d\u0930\u094b\u0932, \u091a\u0902\u0921\u0940\u0917\u0922\u093c \u092e\u0947\u0902 \u092d\u0940 \u0915\u0940\u092e\u0924\u0947\u0902 \u0938\u094d\u0925\u093f\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
Petrol Diesel Price : पंजाब में नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, 92.14 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल, चंडीगढ़ में भी कीमतें स्थिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 04 Mar 2021 10:18 AM IST
पेट्रोल डीजल के दाम
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पंजाब में गुरुवार (4 मार्च) को भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई। जालंधर में पेट्रोल के दाम 92.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.20 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। चंडीगढ़ में भी दाम स्थिर हैं। चंडीगढ़ में डीजल 81.17 रुपये और पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
पंजाब में गुरुवार (4 मार्च) को भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई। जालंधर में पेट्रोल के दाम 92.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.20 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। चंडीगढ़ में भी दाम स्थिर हैं। चंडीगढ़ में डीजल 81.17 रुपये और पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।