लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Vigilance arrested BDPO from Ludhiana taking bribe of Rs 25 thousand

Punjab: विजिलसें ने लुधियाना से BDPO को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, DSP की अगुवाई में की कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 30 Jan 2023 05:16 PM IST
सार

सरपंच लखवीर सिंह ने योजना बनाकर विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने 25 हजार रुपये के रंग लगे नोट सरपंच लखवीर सिंह को दे दिए। जैसे ही बीडीपीओ ने रंग लगे नोट जेब में डाले तो डीएसपी ने अपनी टीम के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पंजाब के लुधियाना में बीडीपीओ सुधार अशोक कुमार को सोमवार को लुधियाना से विजिलेंस की टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस लुधियाना रेंज के डीएसपी निरमल सिंह की अगुवाई में आई टीम ने दोपहर साढ़े तीन बजे आरोपी बीडीपीओ अशोक कुमार को गांव बोपाराय कलां के सरपंच लखवीर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया।



मौके पर ब्लॉक सुधार पंचायत यूनियन के प्रधान सरपंच परमजीत सिंह टूसे भी मौजूद थे। बीडीपीओ अशोक कुमार बोपाराय कलां के सरपंच लखवीर सिंह से पहले भी करीब तीन लाख रुपये हड़प चुका था और अब 25 हजार रुपये की और मांग कर रहा था।


सरपंच लखवीर सिंह ने पंचायत यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह टूसे और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बीडीपीओ को सबक सिखाने के लिए जाल बिछाया। जिस में वो फस गया। सरपंच लखवीर सिंह ने योजना बनाकर विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने 25 हजार रुपये के रंग लगे नोट सरपंच लखवीर सिंह को दे दिए।

जैसे ही बीडीपीओ अशोक कुमार ने रिश्वत के रंग लगे नोट जेब में डाले तो डीएसपी निरमल सिंह ने अपनी टीम के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सरपंच लखवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बीडीपीओ अशोक कुमार गांव के विकास के लिए सरकारी ग्रांट जारी करने से लेकर उसके यूसी सर्टिफिकेट देने तक हर काम के लिए रिश्वत लेता था।

लुधियाना रेंज के एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार से रिश्वत के 25 हजार रुपये बरामद करके उसके खिलाफ भरष्टाचार रोक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;