लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Two Arrested in Woman murder case in Moga

Moga: प्रेमिका को लेकर दिया था 60 हजार का आईफोन, ब्लैकमेल करने पर उतारा मौत के घाट, खेत में मिली लाश

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 01:12 PM IST
सार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को 2 माह पहले 60 हजार रुपये की कीमत का आईफोन-13 लेकर दिया था। इसके अलावा ब्लैकमेल करके एक लाख रुपये करमजीत कौर अपने प्रेमी से बटोर चुकी थी।

Two Arrested in Woman murder case in Moga
हत्या के दो आरोपी काबू - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

मोगा में 21 मार्च को गांव जैमल वाला में लिंक रोड पर गेहूं के खेत से पुलिस को एक महिला का शव मिला था। मामले की जांच करते हुए बाघापुराना पुलिस ने मृतका करमजीत कौर के प्रेमी और उसके एक साथी को काबू किया है।



एसपी डी अजय राज सिंह ने बताया कि 20 मार्च को महिला घर से स्कूटी पर निकली थी। 21 मार्च को गांव जैमल वाला में लिंक रोड पर गेहूं के खेत में उसका अर्द्धनग्न शव मिला था। इसके बाद एसएसपी द्वारा डीएसपी जसजोत सिंह व एसएचओ जितेंद्र सिंह की अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू करवाई। पुलिस के जांच शुरू करते ही प्रभकार सिंह सोनी से मृतका के साथ संबंध सामने आए। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी जसपाल सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। 


यह भी पढ़ें: Amritpal: पंजाबियों के लिए खालिस्तान मांगने वाला खुद जाना चाहता था कनाडा, सामने आई एक और हकीकत

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को 2 माह पहले 60 हजार रुपये की कीमत का आईफोन-13 लेकर दिया था। इसके अलावा ब्लैकमेल करके एक लाख रुपये करमजीत कौर अपने प्रेमी से बटोर चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि करमजीत कौर अपने प्रेमी को ब्लैकमेल कर रही थी, और उसे धमका रही थी कि वह उन दोनों की फोटो जो उसके मोबाइल में है, उसकी पत्नी को दिखा देगी। 

इसी के चलते 20 मार्च की रात को प्रभकार सिंह उसे बस स्टैंड से अपनी कार में बिठाकर घर ले गया। वहां दोनों ने शराब पी और फिर उसने करमजीत कौर की हत्या करने के बाद उसका आईफोन तोड़ दिया। आरोपी ने अपने साथी जसपाल सिंह के साथ मिलकर जहां करमजीत कौर का शव फेंका, वहीं कुछ दूरी पर मोबाइल भी फेंक दिया था। पुलिस द्वारा उस मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा दोनों आरोपियों के मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर उनकी कॉल डिटेल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां दोनों को 1 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed