विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   The miscreants surrounded and beat the bus conductor, looted 30 thousand cash and absconding

Punjab: बदमाशों ने बस कंडक्टर को घेरकर पीटा, 30 हजार की नकदी लूट फरार

संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर लोधी,कपूरथला (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 27 May 2023 09:56 PM IST
सार

मास्टरमांइड महिला समेत पांच लोगों केखिलाफ केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार किया गया है। पैसे के लेन-देन के विवाद में रंजिशन हमला किया गया। महिला का पति फरार चल रहा है। सुल्तानपुर लोधी पुलिस का दावा है कि दो घंटे के भीतर आरोपी ट्रेस किए हैं।

The miscreants surrounded and beat the bus conductor, looted 30 thousand cash and absconding
सीसीटीवी में कैद वारदात। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

पंजाब के कपूरथला क्षेत्र के सुल्तानपुर लोधी के तलवंडी पुल के समीप सुबह नौ बजे बाइक सवार बस कंडक्टर को तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घेर कर बुरी तरह से पीटा। फिर उसके कैश बैग में रखी 30 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। वारदात की घटना समीपवर्ती सीसीटीवी में कैद हो गई, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।



जिसके बाद थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस हरकत में आई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस का दावा है कि उन्होंने दो घंटे में मामले को ट्रेस कर पांच आरोपियों केखिलाफ केस दर्ज करके मास्टरमाइंड महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला का पति फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जख्मी बस कंडक्टर को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।




डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह व थाना प्रभारी शिवकंवल सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे गांव कालेवाल निवासी बस कंडक्टर बलजिंदर सिंह से तीन मोटरसाइकिल सवार होकर छह-सात हथियारबंद बदमाशों ने उसे सड़क के बीच घेर कर रोक लिया।

रुकते ही उस पर लोहे की राड व दातरों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बदमाश उसके कैश बैग में रखी 30 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। जख्मी बस कंडक्टर बलजिंदर सिंह ने हमलावरों में से करणप्रीत सिंह निवासी मेहतपुर, मनदीप सिंह निवासी लोहियां, गुरतेज सिंह निवासी कोठा तथा जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोई निवासी राइवाल को पहचान लिया।

बलजिंदर सिंह ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले सपनमनप्रीत कौर से 1.6 लाख रुपये उधार लिए थे। जो उसने उसे लौटा भी दिए थे, फिर भी वह उससे और पैसों की मांग करती थी। पैसे देने से मना करने सपनमनप्रीत कौर ने उसको धमकाया था कि वह अब उसे सबक सिखाएगी, जिसकी रंजिश के चलते उसने बदमाश भेजकर लूट की नियत से हमला करवाया है।
विज्ञापन

डीएसपी ने बताया कि बलजिंदर सिंह के बयान पर केस दर्ज करके पुलिस तफ्तीश में जुट गई। उन्होंने दावा किया कि केस रजिस्टर करके एएसआई लखबीर सिंह ने मास्टरमाइंड सपनमनप्रीत कौर निवासी मोहल्ला शाह सुल्तानपुर मेहतपुर को भी शामिल पाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सपनमनप्रीत कौर, मनदीप सिंह, गुरतेज सिंह, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोई को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि सपनमनप्रीत कौर का पति करनप्रीत सिंह फरार हो गया। डीएसपी ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड सपनमनप्रीत कौर पर पहले भी थाना लोहियां में नशा बेचने और मारपीट के केस दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया पुलिस ने दो घंटे में ही मामला ट्रेस कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें