Hindi News
›
Punjab
›
Punjab: Abducted father and demanded a ransom of three crores from his son in USA
{"_id":"63dfe4e28edde326f25956bc","slug":"punjab-abducted-father-and-demanded-a-ransom-of-three-crores-from-his-son-in-usa-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पिता को अगवा कर USA में बेटे से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, गिरोह पकड़ा, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पिता को अगवा कर USA में बेटे से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, गिरोह पकड़ा, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, ढिलवां, कपूरथला (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 05 Feb 2023 10:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक आरोपी से 950 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। वहीं पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है। एसएसपी बोले कि तीन से चार केस सुलझे हैं। आरोपियों में 12 से 15 लोग शामिल है।
पंजाब के कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में जनवरी 2023 में पिता को अगवा कर उसके विदेश रहते बेटों से तीन करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह का कपूरथला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी से 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
वहीं पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और काफी अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले का आज पुलिस खुलासा कर सकती है। वहीं सूचना है कि थाना ढिलवां की पुलिस ने केस दर्ज करके गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।
थाना ढिलवां की पुलिस को दिए बयान में राजबीर कौर निवासी गांव गाजी गडाणा (ढिलवां) ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह को गुरइकबाल सिंह निवासी गांव गाजी गुडाणा ने अगवा कर लिया है और उसके अमेरिका में रह रहे लड़के सुखजिंदर सिंह को फोन कर तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है।
फिरौती न देने पर इसके गंभीर परिणाम निकलने की धमकी दे रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस रिमांड दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह हेरोइन खरीदने और बेचने का भी धंधा करता है। लखविंदर सिंह को अगवा करने से पहले वह फिरोजपुर बॉर्डर से एक व्यक्ति से एक किलो हेरोइन खरीद कर लाया था, जो उसने गांव गाजी गडाणा में बनी मोटर के कमरे में एक डिब्बे में छुपा रखी है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटर पर रेड कर 950 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली है। एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि यह रंगदारी मांगने वाला बहुत बड़ा गिरोह है। इसमें 12 से 15 लोग शामिल हैं। इस मामले के पटाक्षेप से करीब जिले की तीन-चार रंगदारी मांगने के केस सुलझेंगे।
विज्ञापन
पुलिस को पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत काफी कुछ बरामद हुआ है। इन लोगों ने रंगदारी के लिए कई जगह कॉल किए थे। गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तारी के बारे में एसएसपी ने सोमवार तक इंतजार करने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।