लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Punjab: Abducted father and demanded a ransom of three crores from his son in USA

Punjab: पिता को अगवा कर USA में बेटे से मांगी तीन करोड़ की फिरौती, गिरोह पकड़ा, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, ढिलवां, कपूरथला (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 05 Feb 2023 10:48 PM IST
सार

एक आरोपी से 950 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। वहीं पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है। एसएसपी बोले कि तीन से चार केस सुलझे हैं। आरोपियों में 12 से 15 लोग शामिल है। 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो - फोटो : Social Media

विस्तार

पंजाब के कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में जनवरी 2023 में पिता को अगवा कर उसके विदेश रहते बेटों से तीन करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह का कपूरथला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी से 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।



वहीं पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और काफी अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले का आज पुलिस खुलासा कर सकती है। वहीं सूचना है कि थाना ढिलवां की पुलिस ने केस दर्ज करके गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।


थाना ढिलवां की पुलिस को दिए बयान में राजबीर कौर निवासी गांव गाजी गडाणा (ढिलवां) ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह को गुरइकबाल सिंह निवासी गांव गाजी गुडाणा ने अगवा कर लिया है और उसके अमेरिका में रह रहे लड़के सुखजिंदर सिंह को फोन कर तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है।

फिरौती न देने पर इसके गंभीर परिणाम निकलने की धमकी दे रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

पुलिस रिमांड दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह हेरोइन खरीदने और बेचने का भी धंधा करता है। लखविंदर सिंह को अगवा करने से पहले वह फिरोजपुर बॉर्डर से एक व्यक्ति से एक किलो हेरोइन खरीद कर लाया था, जो उसने गांव गाजी गडाणा में बनी मोटर के कमरे में एक डिब्बे में छुपा रखी है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटर पर रेड कर 950 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली है। एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि यह रंगदारी मांगने वाला बहुत बड़ा गिरोह है। इसमें 12 से 15 लोग शामिल हैं। इस मामले के पटाक्षेप से करीब जिले की तीन-चार रंगदारी मांगने के केस सुलझेंगे।
विज्ञापन

पुलिस को पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत काफी कुछ बरामद हुआ है। इन लोगों ने रंगदारी के लिए कई जगह कॉल किए थे। गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तारी के बारे में एसएसपी ने सोमवार तक इंतजार करने की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;