लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Policeman commits suicide by killing woman policeman at Firozpur Cantt police station in Punjab

Punjab: फिरोजपुर कैंट थाने में पुलिसकर्मी ने महिला पुलिसकर्मी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 29 Jan 2023 12:01 PM IST
सार

गोली थाना कैंट के अंदर रात 12:30 बजे के करीब मारी गई है। मुलाजिम का शव सिविल अस्पताल फिरोजपुर में रखा है जबकि महिला की मौत मोगा के अस्पताल में हुई है।

मृतकों के फाइल फोटो।
मृतकों के फाइल फोटो। - फोटो : संवाद

विस्तार

पंजाब पुलिस के कमांडो ने सरकारी असाल्ट राइफल से नौ गोलियां बरसाकर महिला मुलाजिम की हत्या कर दी। इसके बाद तलवंडी भाई के नजदीक खुद को गोली मार ली। आरोपी कमांडो पिछले कई दिनों से महिला मुलाजिम को परेशान कर रहा था।



घटना रात लगभग 12:15 बजे एसएसपी आवास के नजदीक की है। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात महिला मुलाजिम अमनदीप कौर (26) थाना कैंट में रात 12 बजे ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी बीच आरोपी ने कार से उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और उस पर छाती पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसकी सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई।


थाना कैंट प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि अमनदीप कौर थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर थी जबकि आरोपी गुरसेवक सिंह निवासी नौरंगके सियाल पुलिस कमांडो है। गुरसेवक पिछले कई दिनों से अपने पति से अलग रह रही अमनदीप कौर को परेशान कर रहा था इसलिए वह अपनी भतीजी नवदीप कौर (15) को ड्यूटी पर साथ लेकर आती थी। शनिवार रात ड्यूटी से लौट रही थी। 



गुरसेवक ने बाबा शेरशाह वली चौक के पास सरकारी असाल्ट राइफल से गोलियां दागकर अमनदीप कौर की हत्या कर दी। इस दौरान नवदीप कौर ने किसी तरह भागकर जान बचाई। गुरसेवक ने तलवंडी भाई पहुंच सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। 

थाना कैंट से तीन किमी दूर पुलिस लाइन में वह स्कूटी से घर आती थी। बता दें कि दोनों शादीशुदा थे। इन दोनों को एक-एक बच्चा भी है। गुरसेवक 2011 में पंजाब पुलिस में बतौर सिपाही तैनात हुआ था। अमनदीप कौर के पति कुलवंत सिंह निवासी कालिए वाला ने बताया कि दोनों में अनबन के चलते अमनदीप अलग रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;