Hindi News
›
Punjab
›
Man was kept captive for 3 days, stripped naked and beaten in Khanna of Punjab
{"_id":"647b8d69b886cd05c00568e3","slug":"man-was-kept-captive-for-3-days-stripped-naked-and-beaten-in-khanna-of-punjab-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: जमीन को लेकर व्यक्ति को 3 दिन बंदी बनाकर निर्वस्त्र कर पीटा, मशहूर पंजाबी सिंगर के भाई पर आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: जमीन को लेकर व्यक्ति को 3 दिन बंदी बनाकर निर्वस्त्र कर पीटा, मशहूर पंजाबी सिंगर के भाई पर आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:28 AM IST
अवतार ने बताया कि आरोपियों ने उसे इतना पीटा कि उसका शौच तक बीच में निकल गया। यही नहीं उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया। पूरे शरीर पर डंडों के निशान पड़े हैं।
पंजाब के खन्ना क्षेत्र के माछीवाड़ा में एक व्यक्ति को 3 दिन बंदी बनाकर निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि व्यक्ति की पिटाई जमीन को लेकर मशहूर पंजाबी सिंगर के भाई ने की है। पीड़ित अवतार सिंह फतेहगढ़ साहिब के गांव कुंबड़ा का रहने वाला है।
अवतार सिंह ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। वह आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की शरण में पहुंचा है। पूर्व सीएम चन्नी ने उसे आश्वासन दिया है कि उसे इंसाफ दिलवाया जाएगा।
60 लाख रुपये मांग रहे आरोपी
अवतार सिंह के मुताबिक उसने फतेहगढ़ साहिब में छिंदरपाल यमला व अन्य को जमीन दिलाई थी। छिंदरपाल ने ये जमीन आगे किसी और को बेचनी थी, लेकिन बिक नहीं पाई। इस पर भड़क गया। उसने उससे 15 फीसदी ब्याज के हिसाब से 60 लाख देने को कहा।
उसने इसके लिए कुछ टाइम देने के लिए कहा, लेकिन इस बीच छिंदरपाल अपने साथी निंदी, गोल्डी और संजीव कुमार व एक अन्य के साथ मिलकर उसे शराब पीला कर लुधियाना के माछीवाड़ा ले आया। यहां एक घर में रख उसकी जमकर पिटाई की।
छिंदरपाल का भाई है CM का खास
अवतार सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले छिंदरपाल का भाई मशहूर गायक है। ये गायक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का खास है। इसी वजह से आरोपी उससे धमकियां दे रहे हैं। उसके बेटे और बेटी को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।