Hindi News
›
Punjab
›
Man snatched chain from old woman sitting inside house in Patiala
{"_id":"638dda6ef82bce73b1032e61","slug":"man-snatched-chain-from-old-woman-sitting-inside-house-in-patiala","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala: घर में धूप सेंक रही बुजुर्ग के पहले छुए पैर, फिर छीनी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Patiala: घर में धूप सेंक रही बुजुर्ग के पहले छुए पैर, फिर छीनी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 05 Dec 2022 05:18 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जगपाल सिंह निवासी सेंच्युरी एनक्लेव फेस-दो पटियाला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी माता दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के आंगन में बैठी धूप सेक रही थी। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक व्यक्ति उनके घर अंदर घुस आया।
पटियाला में दिनदहाड़े एक युवक ने घर के अंदर घुसकर आंगन में धूप सेक रही बुजुर्ग महिला की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस पूरी घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जगपाल सिंह निवासी सेंच्युरी एनक्लेव फेस-दो पटियाला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी माता दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के आंगन में बैठी धूप सेक रही थी। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक व्यक्ति उनके घर अंदर घुस आया। इस व्यक्ति ने उसकी माता के पैर छुए और फिर आंगन में लगी टाइलों के बारे में पूछने लगा। माता अभी बता ही रही थीं कि उक्त व्यक्ति ने उनके गले में डाली सोने की चेन छीनी और भाग निकला।
मौके पर मौजूद उनकी बेटियों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वह भी घर के अंदर से बाहर निकले, लेकिन तब तक स्नेचर बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे अपने साथी के साथ मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने इस बयान और पूरी वारदात की वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में फिलहाल जांच जारी है, पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।