Hindi News
›
Punjab
›
Firing between heroin smuggler and police in Halwara of Punjab
{"_id":"63e27c6b29bfd17361030015","slug":"firing-between-heroin-smuggler-and-police-in-halwara-of-punjab-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: नाका तोड़ भाग रहे हेरोइन तस्कर और पुलिस में भरे बाजार गोलीबारी, आरोपी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: नाका तोड़ भाग रहे हेरोइन तस्कर और पुलिस में भरे बाजार गोलीबारी, आरोपी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 07 Feb 2023 09:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नाका तोड़कर भाग रहे ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा किया तो भरे बाजार दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई। बाद में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। भरे बाजार पुलिस और तस्कर के बीच गोली चलने से लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने जब्त की गाड़ी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के हलवारा में मंगलवार की देर शाम पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस नाका तोड़ भाग रहे आरोपी को पुलिस ने बहादुरी से पीछा कर पकड़ा। इस दौरान तस्कर व पुलिस की और से गोलियां चलाए जाने की भी सूचना है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गाड़ी के टायरों पर गोलियां चलाई। बीच भरे बाजार पुलिस नाका तोड़ कर भागे ड्रग तस्कर का पीछा करते हुए पुलिस ने सभी गोलियां तस्कर की गाड़ी के टायरो में चलाई। आरोपी ने इस दौरान कई वाहनों को टक्कर भी मारी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से तस्करी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
लोगों की गाड़ियों को मारी गई टक्कर।
एसएसपी देहात हरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि जांलधर की ओर से एक क्रेटा कार शेरपुर रोड से की और से शहर में घुसी है जिसके चलते पुलिस ने कालेज रोड पर बाल्मीकि मंदिर के नजदीक नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी।
इस दौरान तेज रफ्तार क्रेटा कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, पंरतु कार चालक ने बैरिकेट तोड़कर कार भगा ली। इस पर सीआईए स्टाफ के इचार्ज इंस्पेक्टर नवनीत कुमार ने कार का पीछा किया और पीछे से कार के टायरों पर गोलिया बरसाईं।
पुलिस के कहना है कि आरोपी ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसको मैनी अस्पताल के पास दबोच लिया। उसकी कार से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान मिआबाद, फिल्लौर निवासी जगतार के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
पहले भी तीन मामलो का आरोपी है जगतार
पुलिस के मुताबिक जगतार के खिलाफ पहले भी जालंधर के पिटारा थाने में , लुधियाना कमिनरेट के हंबड़ा थाने में और तीसरा खन्ना सिटी थाने में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। जगतार नशा तस्करी के मामले में जमानत पर आया था जिसके बाद वह हेरोइन की सप्लाई देने जगरांव आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।