Hindi News
›
Punjab
›
Brutally murdered young man who living in live in relation in Punjab
{"_id":"64187b6d83b551a175005573","slug":"brutally-murdered-young-man-who-living-in-live-in-relation-in-punjab-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: सहमति संबंध में रहने वाले युवक की हत्या, युवती के परिजनों ने ली जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: सहमति संबंध में रहने वाले युवक की हत्या, युवती के परिजनों ने ली जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मलोट, मुक्तसर, पंजाब
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 20 Mar 2023 08:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
युवती पक्ष की चार महिलाओं सहित दस लोगों पर विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज किया गया है। युवक का पिता भी घायल है। सहमति संबंध में रहने की रंजिश में वारदात का आरोप है।
मृतक का फाइल फोटो, मृतक के पिता की फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र के मलोट में लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की युवती के परिजनों ने मार-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में थाना सिटी मलोट पुलिस ने युवती पक्ष के चार महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं अधीन केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान करने वाले तिलकराज उर्फ काली मिस्त्री के बेटे राहुल (30) के उसी के घर के सामने रहने वाले काला राम की शादीशुदा बेटी के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। काला राम की बेटी का श्री गंगानगर में विवाह हुआ था।
मगर मलोट आने-जाने पर घर आमने-सामने होने के कारण युवती के राहुल के साथ प्रेम संबंध बन गए और वह पति को छोड़ राहुल के साथ सहमति संबंध में मलोट में ही रहने लगी। बताते हैं कि युवक राहुल भी तलाकशुदा था। राहुल का अपनी बीवी से एक बेटा भी है और मगर राहुल का पत्नी से तलाक हो चुका है।
राहुल का परिवार इस समय किराए के मकान में रह रहा है क्योंकि उनके खुद के मकान का मरम्मत के चलते निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। तिलकराज ने घर पर मकान की मरम्मत के चलते मिस्त्री लगा रखे थे। इसी दौरान राहुल अपने पिता के पास पहुंचा।
लड़की के परिजनों को इस बात का पता चल गया तो लड़की पक्ष के करीब आठ से दस लोग भी घर पहुंच गए और बेसबॉल, रॉड, ईंटों से राहुल व उसके पिता तिलकराज को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बेरहमी से वार कर राहुल की हत्या कर दी। जबकि उसका पिता घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल मलोट में दाखिल कराया गया है। उधर, जब थाना सिटी प्रभारी वरुण मट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक-युवती दोनों दो वर्ष से अपने परिवार से अलग सहमति संबंध में रह रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने तिलकराज के बयान पर युवती के पिता काला राम, उसकी पत्नी रानो उर्फ रानी, बेटा अंकित कुमार उर्फ कोकली, काला राम के भाई विनोद कुमार, तमन्ना, अंकुश कुमार, सुनीता, मोनिका और सन्नी वासी राजपाल एमसी वाली गली, वाल्मीकि मोहल्ला बुर्जा रोड के खिलाफ धारा 302/307/452/148/149 तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।