लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Brutally murdered young man who living in live in relation in Punjab

Punjab: सहमति संबंध में रहने वाले युवक की हत्या, युवती के परिजनों ने ली जान

संवाद न्यूज एजेंसी, मलोट, मुक्तसर, पंजाब Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 20 Mar 2023 08:57 PM IST
सार

युवती पक्ष की चार महिलाओं सहित दस लोगों पर विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज किया गया है। युवक का पिता भी घायल है। सहमति संबंध में रहने की रंजिश में वारदात का आरोप है।

Brutally murdered young man who living in live in relation in Punjab
मृतक का फाइल फोटो, मृतक के पिता की फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र के मलोट में लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की युवती के परिजनों ने मार-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में थाना सिटी मलोट पुलिस ने युवती पक्ष के चार महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं अधीन केस दर्ज किया है।



जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान करने वाले तिलकराज उर्फ काली मिस्त्री के बेटे राहुल (30) के उसी के घर के सामने रहने वाले काला राम की शादीशुदा बेटी के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। काला राम की बेटी का श्री गंगानगर में विवाह हुआ था।


मगर मलोट आने-जाने पर घर आमने-सामने होने के कारण युवती के राहुल के साथ प्रेम संबंध बन गए और वह पति को छोड़ राहुल के साथ सहमति संबंध में मलोट में ही रहने लगी। बताते हैं कि युवक राहुल भी तलाकशुदा था। राहुल का अपनी बीवी से एक बेटा भी है और मगर राहुल का पत्नी से तलाक हो चुका है।

राहुल का परिवार इस समय किराए के मकान में रह रहा है क्योंकि उनके खुद के मकान का मरम्मत के चलते निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। तिलकराज ने घर पर मकान की मरम्मत के चलते मिस्त्री लगा रखे थे। इसी दौरान राहुल अपने पिता के पास पहुंचा।

लड़की के परिजनों को इस बात का पता चल गया तो लड़की पक्ष के करीब आठ से दस लोग भी घर पहुंच गए और बेसबॉल, रॉड, ईंटों से राहुल व उसके पिता तिलकराज को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बेरहमी से वार कर राहुल की हत्या कर दी। जबकि उसका पिता घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल मलोट में दाखिल कराया गया है। उधर, जब थाना सिटी प्रभारी वरुण मट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक-युवती दोनों दो वर्ष से अपने परिवार से अलग सहमति संबंध में रह रहे थे।

इस मामले में पुलिस ने तिलकराज के बयान पर युवती के पिता काला राम, उसकी पत्नी रानो उर्फ रानी, बेटा अंकित कुमार उर्फ कोकली, काला राम के भाई विनोद कुमार, तमन्ना, अंकुश कुमार, सुनीता, मोनिका और सन्नी वासी राजपाल एमसी वाली गली, वाल्मीकि मोहल्ला बुर्जा रोड के खिलाफ धारा 302/307/452/148/149 तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed