Hindi News
›
Punjab
›
Bride absconded with cash and jewelery after one month of marriage in Abohar
{"_id":"63da6d1d5912ae5d324da0c4","slug":"bride-absconded-with-cash-and-jewelery-after-one-month-of-marriage-in-abohar-2023-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुटेरी दुल्हन: शादी के एक माह बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार, पीड़ित का आरोप- पहले भी कर चुकी 6-7 शादी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुटेरी दुल्हन: शादी के एक माह बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार, पीड़ित का आरोप- पहले भी कर चुकी 6-7 शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 01 Feb 2023 07:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि शादी करवाने वाले ने उसकी शादी के लिए उससे दो लाख रुपये लिए और बाद में शादीशुदा लड़की से शादी करवा दी। आरोपी महिला छह से सात जगह पहले भी शादी कर चुकी है।
विवाहित महिला को अविवाहित बताकर कंवारे युवक से उसकी शादी करवा दी। जिसके बदले में युवक से 2 लाख रुपये भी लिए, लेकिन शादी के एक माह बाद ही दुल्हन घर से सोने चांदी के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई।
अजीत नगर निवासी पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायत देते हुए उसके साथ शादी करवाने वाली लड़की तथा उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं शादी करवाने वाले व्यक्ति ने पहले दुल्हन को वापस भेजने और फिर तलाक करवाने के नाम पर रुपये मांगे हैं। रुपये न देने पर दहेज का केस दर्ज करवाने की धमकी दी है।
पुलिस उच्चाधिकारियों को दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि आर्य नगर निवासी युवक ने नई आबादी निवासी परिवार के साथ मिलकर गिरोह बनाया है, जो उनकी शादीशुदा लड़की को अविवाहित बताकर कंवारे युवकों से शादी करवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठता है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि युवक ने जून 2022 में उसकी शादी के लिए उससे दो लाख रुपये लिए और बाद में शादीशुदा लड़की से शादी करवा दी। शादी के करीब एक माह तक युवती घर पर रही और एक दिन उसके घर से सोने चांदी के जेवरात और 6 हजार रुपये की नकदी चुराकर घर से चली गई।
इसके बाद जब उसने शादी करवाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने उसकी पत्नी को वापस भेजने के नाम पर रुपये मांगे और रुपये न देने पर दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं अब वह महिला से तलाक दिलवाने के लिए भी रुपयों की मांग कर रहा है।
पीड़ित ने बताया कि ये लोग लड़की की पहले भी 6-7 जगह शादियां करवा चुके हैं और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद ये लोग आए दिन भोलेभाले लोगों को मूर्ख बनाकर शादी के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। पीड़ित ने महिला सहित उसके गिरोह के सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।