पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फरीदकोट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शौचालय में जनरेटर का धुआं चढ़ने से आरक्षण क्लर्क मोनिया की मौत हो गई। मोनिया (25) फिरोजपुर की रहने वाली थीं और फिलहाल उसकी ड्यूटी फरीदकोट के स्टेशन पर थी। रेलवे पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू करते शव पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल में भेज दिया है।
रेलवे स्टेशन पर बतौर आरक्षण क्लर्क सेवारत मोनिया शुक्रवार दोपहर शौचालय में गई थीं। जब वह काफी देर तक अपनी सीट पर वापस नहीं लौटी तो टिकट की बुकिंग करवाने आए लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। रेलवे कर्मियों ने उसकी तलाश करते हुए शौचालय का दरवाजा भी खटखटाया और तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर दरवाजा तोड़ दिया गया। मोनिया शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़ी थीं। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे विभाग ने इस शौचालय में दो जनरेटर रखे हुए थे। बिजली नहीं होने की वजह से दोनों ही सुबह से ही चल रहे थे। जनरेटरों के कारण शौचालय में चारों तरफ धुआं ही धुआं था। बताया जा रहा है कि उसी धुएं में दम घुटने से मोनिया की मौत हुई है। इस मामले में रेलवे पुलिस के एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पड़ताल से पता चला है कि धुएं में दम घुटने से ही मोनिया की मौत हुई है।
फरीदकोट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शौचालय में जनरेटर का धुआं चढ़ने से आरक्षण क्लर्क मोनिया की मौत हो गई। मोनिया (25) फिरोजपुर की रहने वाली थीं और फिलहाल उसकी ड्यूटी फरीदकोट के स्टेशन पर थी। रेलवे पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू करते शव पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल में भेज दिया है।
रेलवे स्टेशन पर बतौर आरक्षण क्लर्क सेवारत मोनिया शुक्रवार दोपहर शौचालय में गई थीं। जब वह काफी देर तक अपनी सीट पर वापस नहीं लौटी तो टिकट की बुकिंग करवाने आए लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। रेलवे कर्मियों ने उसकी तलाश करते हुए शौचालय का दरवाजा भी खटखटाया और तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर दरवाजा तोड़ दिया गया। मोनिया शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़ी थीं। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे विभाग ने इस शौचालय में दो जनरेटर रखे हुए थे। बिजली नहीं होने की वजह से दोनों ही सुबह से ही चल रहे थे। जनरेटरों के कारण शौचालय में चारों तरफ धुआं ही धुआं था। बताया जा रहा है कि उसी धुएं में दम घुटने से मोनिया की मौत हुई है। इस मामले में रेलवे पुलिस के एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पड़ताल से पता चला है कि धुएं में दम घुटने से ही मोनिया की मौत हुई है।