पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रामपुरा फूल (बठिंडा)। इंडेन की रामपुरा फूल स्थित अजीत इंडेन एजेंसी द्वारा लोगों के जान माल के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। फायर विभाग की टीम ने एजेंसी पर दबिश देकर अनेक गंभीर खामियां पकड़ी है। सुरक्षा प्रबंध पूरे करने तक गैस आवंटन के काम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार गैस एजेंसी की इस चूक के कारण शहर की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। वहीं, गैस एजेंसी प्रबंधन व इंडेन अधिकारी सभी नियम-कायदे पूरे होने की सफाई दे रहे हैं।
शुक्रवार को नगर काउंसिल के फायर विभाग के सब फायर अधिकारी सुखराज सिंह ने अपनी टीम के साथ अजीत गैस एजेंसी के कार्यालय, जौडे़ पुल के नजदीक बनाए अस्थाई गोदाम व महराज रोड स्थित मुख्य गोदाम की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों ने गैस एजेंसी के काम में भारी खामियां पकड़ी।
फायर विभाग द्वारा जिले के डीसी, एसडीएम और इंडेन के चंडीगढ़ स्थित अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जौड़े पुल के नजदीक स्थित अस्थाई गोदाम पर चेकिंग दौरान 306 गैस सिलेंडर पाए गए। लेकिन मौके पर आग से बचाव के लिए कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं था। उक्त अस्थाई गोदाम आबादी के बीच स्थित होने के कारण किसी भी समय कोई दुर्घटना होने पर भारी जानी व माली नुकसान होने की आशंका भी विभाग ने रिपोर्ट में प्रकट की है। अधिकारियों के अनुसार गैस एजेंसी के मुख्य गोदाम में भी आग से बचाव के लिए प्रबंध नाममात्र ही थे।
गैस एजेंसी की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए फायर विभाग ने आग से बचाव के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध फौरी पूरे कर उसकी चेकिंग करवाने एवं एनओसी लेने के उपरांत ही गैस की सप्लाई शुरू करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बीच कोई नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी एजेंसी प्रबंधकों की होगी।
उधर, दूसरी तरफ गैस एजेंसी के मैजेनर सिद्धार्थ ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विभाग से एनओसी लेने उपरांत ही गैस एजेंसी शुरू हुई थी। उनके यहां सुरक्षा के प्रबंध पूरे हैं। इंडेन के बठिंडा स्थित सेल्स अधिकारी चौधरी हरस्वरूप सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास इस संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने भी गैस एजेंसी में सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे होने की दलील दी है।
रामपुरा फूल (बठिंडा)। इंडेन की रामपुरा फूल स्थित अजीत इंडेन एजेंसी द्वारा लोगों के जान माल के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। फायर विभाग की टीम ने एजेंसी पर दबिश देकर अनेक गंभीर खामियां पकड़ी है। सुरक्षा प्रबंध पूरे करने तक गैस आवंटन के काम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार गैस एजेंसी की इस चूक के कारण शहर की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। वहीं, गैस एजेंसी प्रबंधन व इंडेन अधिकारी सभी नियम-कायदे पूरे होने की सफाई दे रहे हैं।
शुक्रवार को नगर काउंसिल के फायर विभाग के सब फायर अधिकारी सुखराज सिंह ने अपनी टीम के साथ अजीत गैस एजेंसी के कार्यालय, जौडे़ पुल के नजदीक बनाए अस्थाई गोदाम व महराज रोड स्थित मुख्य गोदाम की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों ने गैस एजेंसी के काम में भारी खामियां पकड़ी।
फायर विभाग द्वारा जिले के डीसी, एसडीएम और इंडेन के चंडीगढ़ स्थित अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जौड़े पुल के नजदीक स्थित अस्थाई गोदाम पर चेकिंग दौरान 306 गैस सिलेंडर पाए गए। लेकिन मौके पर आग से बचाव के लिए कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं था। उक्त अस्थाई गोदाम आबादी के बीच स्थित होने के कारण किसी भी समय कोई दुर्घटना होने पर भारी जानी व माली नुकसान होने की आशंका भी विभाग ने रिपोर्ट में प्रकट की है। अधिकारियों के अनुसार गैस एजेंसी के मुख्य गोदाम में भी आग से बचाव के लिए प्रबंध नाममात्र ही थे।
गैस एजेंसी की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए फायर विभाग ने आग से बचाव के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध फौरी पूरे कर उसकी चेकिंग करवाने एवं एनओसी लेने के उपरांत ही गैस की सप्लाई शुरू करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बीच कोई नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी एजेंसी प्रबंधकों की होगी।
उधर, दूसरी तरफ गैस एजेंसी के मैजेनर सिद्धार्थ ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विभाग से एनओसी लेने उपरांत ही गैस एजेंसी शुरू हुई थी। उनके यहां सुरक्षा के प्रबंध पूरे हैं। इंडेन के बठिंडा स्थित सेल्स अधिकारी चौधरी हरस्वरूप सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास इस संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने भी गैस एजेंसी में सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे होने की दलील दी है।