बठिंडा। निगम के वार्ड नंबर छह के उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। सात जून को होने वाले इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला अकाली -भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच है। इस उपचुनाव में सीपीएस सरूप चंद सिंगला और पूर्वमंत्री व कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हरमंदर सिंह जस्सी की साख दांव पर लगी है। सिंगला पार्टी की महिला उम्मीदवार मधु गार्गी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहें हैं। उधर, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरमंदर जस्सी के राइट हैंड समझे जाने वाले इकबाल सिंह ढिल्लों इसी वार्ड से पहली बार भाग्य अजमा रहे हैं।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अकाली विधायक सरूप सिंगला ने बठिंडा शहर सीट पर कांग्रेस के हरमंदर जस्सी को हराया था। अपनी हार का बदला लेने के लिए जस्सी अपने समर्थक की जीत के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया है। उधर, सिंगला भी वार्ड पर कब्जे के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। पूर्व मंत्री जस्सी खुद बबली ढिल्लों के पक्ष में वार्ड में खूब प्रचार कर रहें है। सिंगला व जस्सी की तरफ से की जा रही मेहनत क्या रंग लाएगी। इस बात का इंतजार पूरा महानगर कर रहा है। इस वार्ड से भाजपा की उम्मीदवार मधु भारती की जीत पक्की करवाने के लिए जिला भाजपा के सीनियर नेताओं भी दिन रात रणनीति बनाने में जुटे हुए है ताकि उनकी पार्टी की उम्मीदवार ही यह उपचुनाव जीत सके।