बठिंडा। शहर से गुजरती सरहिंद नहर में बहता शनिवार शाम करीब सात बजे एक बम का गोला बरामद हुआ है। शहर की एक समाजसेवी संस्था ने उक्त गोले की सूचना जिला पुलिस को दी। थाना थर्मल प्रभारी की देखरेख में उक्त बम के गोले को पानी से बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी अनुसार सरहिंद नहर से शनिवार देर शाम करीब 7 बजे एक हथगोला बरामद हुआ है। वाहेगुरु वेलफेयर सोसाइटी के एक वर्कर ने उक्त गोले को पानी में बहता हुआ देखा। गोले को देखते ही सोसाइटी के वर्कर ने थाना थर्मल के प्रभारी जगदीश लाल को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व उक्त गोले को पानी से बाहर निकाला। वहीं गोला मिलने की सूचना से सेना का खुफिया विभाग तुरंत हरकत में आया और विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचेे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गोला 106 एमएम का है और यह 1968 का बना हुआ है। उक्त गोला पानी में कैसे और कहां से आया सेना इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गई है। थाना प्रभारी जगदीश लाल ने बताया कि उक्त गोले के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। सेना के अधिकारी ही कुछ बता सकेंगे। फिलहाल सेना के अधिकारी जांच कर रहे हैं।