बठिंडा। नगर निगम चुनाव से ऐन पहले वार्ड नंबर छह के कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता एडवोकेट मनोहर लाल बंसल शनिवार को अकाली दल में शामिल हो गए। इससे वार्ड नंबर छह की राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है। एडवोकेट बंसल के अकाली दल में शामिल होने से निगम चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सीपीएस सरूपचंद सिंगला ने शनिवार को एडवोकेट बंसल का सिरोपा भेंट कर अकाली दल में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बंसल को पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा।
एडवोकेट बंसल ने अकाली दल में शामिल होने के बाद वार्ड छह से चुनाव लड़ रही शिअद प्रत्याशी मधु गार्गी के हक में प्रचार करने की घोषणा कर दी है। यहां बताना जरूरी है कि इस वार्ड से कांग्रेस ने युवा नेता इकबाल सिंह (बबली ढिल्लों) को चुनाव मैदान में उतारा हैं। बबली ढिल्लों पूर्व विधायक हरमंदर जस्सी के करीबियों में से है।