बठिंडा। जिले के गांव घुम्मन कलां में नाबालिग को बरगला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना मौड़ मंडी पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसके गांव का ही एक युवक सिंगारा सिंह पुत्र मलकीत उसकी नाबालिग बेटी को बरगलाकर भगा ले गया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई फौजा सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।