{"_id":"24598","slug":"Bathinda-24598-93","type":"story","status":"publish","title_hn":"दहेज प्रताड़ना से तंग आकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर दी जान
Bathinda
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
बठिंडा। एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीली दवा निगलकर अपनी जान दे दी। थाना रामां पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर उसके पति समेत ससुराल परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बाल कृष्ण पुत्र राजिंदर कुमार निवासी चावला स्ट्रीट सिरसा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन चंचल की शादी 2008 में प्रमोद कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी बाघा रोड के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति प्रमोद कुमार, ससुर मोहन लाल, सास शांति देवी, ननद रजनी और बब्बी उसकी बहन को और दहेज लाने के प्रताड़ित करने लगे। उक्त लोग अक्सर उसकी बहन से मारपीट भी करते थे। इसे लेकर उन्होंने सिटी थाना सिरसा में ससुराल परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था, जिसका बाद में राजीनामा हो गया। बाल कृष्ण ने बताया कि शुक्र वार सुबह उसकी बहन ने उसके पिता को फोन पर बताया कि उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे और दहेज लाने के लिए परेशान करते हैं। इस कारण वह अपनी जीवन लीला खत्म कर रही है। जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बताया कि उसकी बहन मंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जब तक वह अस्पताल पहुंचते चंचल की मौत हो चुकी थी। थाना रामां प्रभारी इंस्पेक्टर गंमदूर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास और दोनों ननद के खिलाफ खुदकुशी को मजबूर करने के आरोप का केस दर्ज किया गया है।
बठिंडा। एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीली दवा निगलकर अपनी जान दे दी। थाना रामां पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर उसके पति समेत ससुराल परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बाल कृष्ण पुत्र राजिंदर कुमार निवासी चावला स्ट्रीट सिरसा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन चंचल की शादी 2008 में प्रमोद कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी बाघा रोड के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति प्रमोद कुमार, ससुर मोहन लाल, सास शांति देवी, ननद रजनी और बब्बी उसकी बहन को और दहेज लाने के प्रताड़ित करने लगे। उक्त लोग अक्सर उसकी बहन से मारपीट भी करते थे। इसे लेकर उन्होंने सिटी थाना सिरसा में ससुराल परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था, जिसका बाद में राजीनामा हो गया। बाल कृष्ण ने बताया कि शुक्र वार सुबह उसकी बहन ने उसके पिता को फोन पर बताया कि उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे और दहेज लाने के लिए परेशान करते हैं। इस कारण वह अपनी जीवन लीला खत्म कर रही है। जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बताया कि उसकी बहन मंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जब तक वह अस्पताल पहुंचते चंचल की मौत हो चुकी थी। थाना रामां प्रभारी इंस्पेक्टर गंमदूर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास और दोनों ननद के खिलाफ खुदकुशी को मजबूर करने के आरोप का केस दर्ज किया गया है।