{"_id":"6418c362bd7cf7125c09b143","slug":"four-weapon-holders-of-waris-punjab-de-chief-amritpal-arrested-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritpal Case: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के हथियार रखने वाले चार काबू, तीन दिन की मिली रिमांड","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritpal Case: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के हथियार रखने वाले चार काबू, तीन दिन की मिली रिमांड
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 21 Mar 2023 02:04 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के हथियार रखने वाले चार को काबू कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के हथियार रखने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें सोमवार शाम अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनमें अमृतपाल सिंह का कार चालक हरप्रीत सिंह भी शामिल है, जो अमृतपाल सिंह और उसके चाचा बाबत काफी गतिविधियों की जानकारियां रखता है। पुलिस आरोपी चालक हरप्रीत सिंह को अलग-अलग जगहों पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगरूर जिला निवासी गुरप्रीत सिंह, अमृतसर के शहीद उधम सिंह नगर निवासी भूपिंदर सिंह, सुखमनप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह (चालक) के रूप में बताई। इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को अमृतपाल सिंह और एकेएफ से जुड़े कई राज मिले है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे लोग एकेएफ के हथियारों का रख-रखाव करते थे। चालक हरप्रीत सिंह जानता है कि अमृतपाल सिंह और गुरभेज सिंह के कहने पर कहां से कारतूस लिए जा रहे थे।
पुलिस सात आरोपियों को हथियारों समेत पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अमृतपाल सिंह और उसके एक अन्य साथी बठिंडा जिला का गुरभेज सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। रविवार को गिरफ्तार हरमिंदर सिंह, अजयपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, स्वरीत सिंह, गुरलाल सिंह, गुरवीर सिंह ने अमृतसर (देहाती) पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की देश विरोधी गतिविधियों और कनाडा लिंक बाबत कई जानकारियां भी पुलिस को दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।