अमृतसर। छेरहटा इलाके में एक सुनार ने अपने उधार दिए पैसे वापस लेने के लिए कर्जदार आदमी पर गोलियां चला दी। इससे कर्जदार घायल हो गया। पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
सतगुरु ज्वेलर्स नाम की यह दुकान अमृतसर के छेरहटा इलाके में है और इसके मालिक ने प्रदीप कुमार नाम के इस शख्स को उधार पैसे दिए हुए हैं। सोमवार को जब यह शख्स यहां से गुजर रहा था तो सतगुरु ज्वेलर्स के मालिक ने इसे बुलाया और पैसे मांगे। इस पर कहा सुनी हुई और सुनार, उसके बेटे तथा सुनार के लोगों ने पहले उसे पीटा और पीड़ित पर गोलियां दाग दीं। इससे यह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए और सुनार और उसके आदमी दुकान से भाग गए। छेरहटा पुलिस के एसएचओ हरीश बहल ने पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और घायल तथा उसके घरवालों के बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।