अमृतसर। एक कर्मचारी से हुई 25 लाख की लूट मामले को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सारे पैसे भी बरामद कर लिए।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम मिश्र, जो कि शंभू खैनी नामक कंपनी का मैनेजर है, महीने में दो बार अमृतसर माल की पेमेंट लेने के लिए आता है। बीते 22 जून को वह यहां पर आया और अपने ड्राइवर गुरजीत सिंह उर्फ सोनू को स्थानीय लंडा बाजार से मनी ट्रांसफर की दुकान से 25 लाख 50 हजार रुपये लाने को कहा। पैसे लेने के बाद उसे हाल बाजार मिलने के लिए कहा। काफी इंतजार करने के बाद जब चालक नहीं आया तो उसने सोचा कि वह अपने घर चला गया होगा। शाम को गुरजीत सोनू की पत्नी का फोन प्रेम कुमार को आया कि वह अभी घर नही लौटा है। इस बात को सुनकर वह परेशान हो गया और सोनू को ढूँढना शुरू कर दिया। रात के 9.30 बजे मैनेजर प्रेम कुमार को उसकी बटाला वाली पार्टी रमेश सोढ़ी का फोन आया कि उसका ड्राइवर सोनू आया है और कहा रहा है कि उसके पास जो 25 लाख 50 हजार रुपये थे उसे अपराधियों ने छीन लिए। प्रेम ने इसी सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी अमरीक सिंह पवार की अगुवाई में टीम गठित की। पुलिस ने पूरे मामले को 24 घंटो में हल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपनी पूरी जांच पड़ताल में पाया कि प्रेम मिश्रा के ड्राइवर गुरजीत सिंह सोनू ने लूट की एक कहानी तैयार की थी। और पैसो को हडपने के इरादे से इस घटना को अंजाम दे डाला। जिसे पुलिस ने 25 लाख 50 हजार रुपयो सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है।
जमीन छुड़वाने के लिए रचा ड्रामा
पुलिस ने जब संदेह होने पर ड्राईवर गुरजीत सिंह उर्फ सोनू से गंभीरता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पूरा ड्रामा गिरवी पड़ी जमीन को छुड़वाने के लिए रचा था। आरोपी गुरजीत सिंह ने बताया कि उसकी चार किले जमीन गिरवी पड़ी है।
ससुराल में जमीन में दबाए थे पैसे
आरोपी गुरजीत सिंह 25 लाख 50 हजार रुपये को एक बैग में डालकर अपने ससुराल के गांव ठॅठी खरां में थाना झब्बाल में ले गया जहां उसने ट़यूबवेल की जमीन के नीचे दबा दिया।
अमृतसर। एक कर्मचारी से हुई 25 लाख की लूट मामले को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सारे पैसे भी बरामद कर लिए।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम मिश्र, जो कि शंभू खैनी नामक कंपनी का मैनेजर है, महीने में दो बार अमृतसर माल की पेमेंट लेने के लिए आता है। बीते 22 जून को वह यहां पर आया और अपने ड्राइवर गुरजीत सिंह उर्फ सोनू को स्थानीय लंडा बाजार से मनी ट्रांसफर की दुकान से 25 लाख 50 हजार रुपये लाने को कहा। पैसे लेने के बाद उसे हाल बाजार मिलने के लिए कहा। काफी इंतजार करने के बाद जब चालक नहीं आया तो उसने सोचा कि वह अपने घर चला गया होगा। शाम को गुरजीत सोनू की पत्नी का फोन प्रेम कुमार को आया कि वह अभी घर नही लौटा है। इस बात को सुनकर वह परेशान हो गया और सोनू को ढूँढना शुरू कर दिया। रात के 9.30 बजे मैनेजर प्रेम कुमार को उसकी बटाला वाली पार्टी रमेश सोढ़ी का फोन आया कि उसका ड्राइवर सोनू आया है और कहा रहा है कि उसके पास जो 25 लाख 50 हजार रुपये थे उसे अपराधियों ने छीन लिए। प्रेम ने इसी सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी अमरीक सिंह पवार की अगुवाई में टीम गठित की। पुलिस ने पूरे मामले को 24 घंटो में हल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपनी पूरी जांच पड़ताल में पाया कि प्रेम मिश्रा के ड्राइवर गुरजीत सिंह सोनू ने लूट की एक कहानी तैयार की थी। और पैसो को हडपने के इरादे से इस घटना को अंजाम दे डाला। जिसे पुलिस ने 25 लाख 50 हजार रुपयो सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है।
जमीन छुड़वाने के लिए रचा ड्रामा
पुलिस ने जब संदेह होने पर ड्राईवर गुरजीत सिंह उर्फ सोनू से गंभीरता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पूरा ड्रामा गिरवी पड़ी जमीन को छुड़वाने के लिए रचा था। आरोपी गुरजीत सिंह ने बताया कि उसकी चार किले जमीन गिरवी पड़ी है।
ससुराल में जमीन में दबाए थे पैसे
आरोपी गुरजीत सिंह 25 लाख 50 हजार रुपये को एक बैग में डालकर अपने ससुराल के गांव ठॅठी खरां में थाना झब्बाल में ले गया जहां उसने ट़यूबवेल की जमीन के नीचे दबा दिया।