अमृतसर। क्रेडिट मशीन लगाने का झांसा देकर व्यापारियों, सुनारों से लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सिविल लाइन प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि गिरोह के सदस्य व्यापारियों, सुनारों आदि के पास जाकर उन्हें क्रेडिट कार्ड मशीन लगाने की स्कीम बताते थे। मशीन लगाने के बदले में पार्टी से चेक ले लेते थे। वे चेक में पैसे अपने पेन से भरवाते थे और बाद में केमिकल से उसे मिटाकर इच्छित राशि भर देते थे। इस तरह उन्होंने लोगों के खातों से लाखों रुपये निकाल लेते थे। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लोगों से लाखों रुपये की ठगी की।
रंधावा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर मन्नू कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, जोनल अल्मास पुत्र प्रवेश निवासी दिल्ली व हरिओम पुत्र कौशल लाल निवासी विजय एन्कलेव दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गिरोह का मुखिया मनोज निवासी पंचकूला मौके से फरार हो गया।