अमृतसर। गुरुनगरी में तैनात एक पुलिस कर्मचारी के घर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी। पुलिस कर्मी और उसकी बीबी घर से लापता हैं।
पुलिस के अनुसार बड़ा हरिपुरा निवासी पंकज उर्फ सोनू पुत्र दौलत राम का छोट्टा हरिपुरा स्थित एक पुलिस कर्मी बिल्लू के बंद मकान से शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया कि पुलिस कर्मी के घर से बदबू आ रही है। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर तलाशी ली तो वहां से सोनू का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक उन्हें बताया गया है कि युवक उस घर में पहले भी आता जाता था। वह अंतिम बार दो दिन पहले उस मकान में गया था लेकिन बाहर नहीं निकला। थाना इस्लामाबाद के प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि युवक की मौत दो तीन दिन पहले हुई लगती है। महिला और उसका पति बिल्लू फरार है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि उसकी मौत हुई है या उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।