लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
13 May 20239 mins 46 secs
अब छुप छुप कर रोने से भी क्या फ़ायदा !लक्ष्मी उदास क़दमों से चल कर आई और मधु के हाथ भेजी दीपंकर की चिट्ठी को दुहरा दुहरा और तिहरा तिहरा कर पढ़ने लगी. " लक्ष्मी ! जो तुमने किया वह एक स्त्री के लिए तो सामाजिक अपराध से काम नहीं. बस आगे क्या कहूँ ! मैं तुम्हे स्वेच्छा से मुक्त करता हूँ। तुम जब चाहो, जहां चाहो जिस किसी के भी पास जाना चाहो."
12 May 20234 mins 20 secs
रेलवे स्टेशन पर उतरी तो उसे देख हक्का बक्का रह गई मैं तो ! रंगत वही दूधिया, बाल वही जैसे घनघोर सावन की संवलाई घटा और पसंद वही कलफ लगा बड़ा कड़क दुपट्टा , हवा को चुनौती देता था.
11 May 20237 mins 15 secs
पूजा और उर्मी दोनों में बस नौ महीने का अंतर है, जो करती हैं साथ करती हैं, एक दूसरे की कज़िन्स कम सहेलियां ज़्यादा हैं. चाचा-बाबा सब की मिला कर कुल जमा सात लड़कियां हैं शेखावतों के इस परिवार में...
10 May 20236 mins 59 secs
Love Story : आजाद औरत, आजाद मर्द
9 May 20236 mins 17 secs
Love Story : फूल का माथा
8 May 20237 mins 36 secs
फसलों के हरियाने और युवाओं के इठलाने की रूत में यूं लगातार बारिश, बर्फ और पाला पड़ना, पूरे हिमाचल में किसी को भी न सुहाया। दरअसल बैठकी-होली नजदीक आ रही थी और बरफ रुकने का नाम नही लेती थी...
6 May 202312 mins 18 secs
प्रेम जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। प्रेम एक ऐसा अहसास है जो जीवन को सकारात्मक बनाता है। हम सबने किसी ना किसी से प्रेम किया होगा और इसी अहसास को जिंदा रखने के लिए अमर उजाला आवाज लाए हैं प्यार भरी कहानियां...
5 May 20235 mins 41 secs
इस ग्यारहवें साल की मीठी मधुर कल्पना ने ज़रा न गुदगुदाया होगा, उसके लिए तो शादी बस शादी है, मिली है न मुफ्त में एक काम करने वाली! रह रह कर पारा चढ़ रहा था, जैसे-जैसे गैस पर चाय उफान मार रही थी। इधर मनन नहा धो तुलसी चौरे के पास बने चबूतरे पर विराजित हो, अखबार देखने लगे...
4 May 20238 mins 12 secs
"ये दुनिया भर के तमाम नाश्ते आलू से ही क्यों बनते हैं?" , चंदन शरारती लहजे में हीर के किचन में दाखिल हो उसके बनाये आलूबड़े बड़ी ढिटाई से खाने लगा. " उफ़ तौबा ! न हाथ धोये , न प्लेट उठाई , न इजाज़त ली ! यह भी कोई तरीक़ा है नाश्ता करने का !"
3 May 20238 mins 3 secs
वो लड़की लड्डुओं का थाल ले मंडप में जाती निट्टी भइया से टकरा गई। शादी ब्याह के घर में तो नैन मटक्के का मौसम होता ही है , बस्स !! निट्टी भइया भी आ गए इस मर्ज़े मुबारक की ज़द में...
Followed