26 May 20222 mins 28 secs
एक दोस्त ने दूसरे से उसकी खुशहाल जिंदगी का राज पूछा और कहा कि यार यार तेरे घर से रोजाना हंसी की आवाज आती है। इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
25 May 20223 mins 9 secs
एक शख्स को चम्मच भी धोनी नहीं आती थी। मतलब ये समझ लो कि सारा का सारा काम उसने कभी करना ही नहीं। मगर जब मैंने उसे शादी करने की सलाह दी तो उसका कायाकल्प ही हो गया और अब वो बर्तन - कपडे सब धो लेता है।
24 May 20222 mins 57 secs
एक डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची एक लड़की ने कहा कि डॉक्टर साहब, मैं बहुत आजकल परेशान हूं, अकेला फील कर रही हूं, कोई मुझ पर ध्यान देता ही नहीं है। अब सुनिए डॉक्टर का जवाब, तो वो कहने लगे ऐसा है मैडम आप फेसबुक प्रोफाइल बदल लीजिए....
23 May 20222 mins 58 secs
अब नवरात्रि को ही ले लीजिए, उसमें वो गरबा डांस बहुत जोर का होता है। आगे-पीछे, पीछे आगे, बस यही तो करना होता है लेकिन एक बात बताएं कि अगर तुम्हें ये नहीं पता कि जीवन में कैसे आगे-पीछे चलना है तो कसम से तुम लोग ये गरबा डांस कभी नहीं कर सकते।
22 May 20222 mins 12 secs
भई एक सवाल का जवाब दीजिए कि अगर कोई शख्स अपने दोस्त की बीवी को उसके जन्मदिन पर दस गुलाब देता है तो उसका पति उसको खुश करने के लिए कितने गुलाब देगा। तो भई क्या ये एक्शन उस शख्स के गुनाह की दस्तक नहीं लग रहा?
21 May 20223 mins 5 secs
भई मैं सोचती हूं कि ये शादीशुदा मर्द होते है ना, इनका शरीर ही भगवान ने ऐसा बनाया कि जब सुथरा काम करते हैं तो अपनी पीठ थपथपा ना सकें।
19 May 20223 mins 3 secs
अमर उजाला आवाज पर 'गुदगुदी' में सुनिए एक शादीशुदा बंदे का दिल का ऑपरेशन । उसकी बीवी ने डॉक्टर को कहा कि डॉक्टर साहब इनके दिल में कोई दूसरी भी थी क्या।
18 May 20223 mins 31 secs
अमर उजाला लेकर आया है अमर उजाला आवाज की गुदगुदी। जहां आपको रोज नए-नए जोक्स सुनने को मिलेंगे रानी के अंदाज में। सुनिए और लुत्फ उठाइए इन मजेदार चुटकुलों का...
17 May 20222 mins 1 secs
अमर उजाला लेकर आया है अमर उजाला आवाज की गुदगुदी। जहां आपको रोज नए-नए जोक्स सुनने को मिलेंगे रानी के अंदाज में। सुनिए और लुत्फ उठाइए इन मजेदार चुटकुलों का।
15 May 20223 mins 1 secs
अमर उजाला आवाज की 'गुदगुदी' में सबसे पहले आज का मेरा यानि कि रानी का आप लोगों से सवाल, वो ये कि पत्नी की क्या परिभाषा होती है। भई इसके जवाब में आप लोग जो कहो लेकिन मैं तो यही कहूंगी कि पत्नी उस 'शक्ति' का नाम है जो घरवालों खासतौर से पति को घूरने भर से देखने पर ही टिंडे की सब्जी में पनीर का स्वाद देने में कामयाब हो जाए