अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। इस चुनावी मैदान में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर जो बिडेन को उम्मीदवार बनाया गया है। बहरहाल, सबसे अहम बात यह है कि अमेरिका में आखिर राष्ट्रपति कैसे चुने जाते हैं? इसकी पूरी प्रकिया क्या है? कब कैसे मतदान होता है? उम्मीदवार को जीतने के लिए कितने वोट की जरूरत होती है? यहां आपके ऐसे ही सवालों के जवाब मौजूद हैं...