अमेरिका के पश्चिमी तटीय राज्य कैलिफोर्निया में एक बार फिर चक्रवाती तूफान (California Bomb Cyclone) का कहर देखने को मिल रहा है। तूफान के चलते यहां हालात खराब होते जा रहे हैं। भारी बारिश और बर्फबारी ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। कई शहर पानी में डूब गए हैं। तेज हवाओं से बिजली की लाइनें टूट गईं हैं। इससे लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। मौसम विशेषज्ञों ने बारिश के चलते हालात और खराब होने की आशंका जताई है। तस्वीरों में देखिए कैसे हैं हालात...
दो लाख से ज्यादा लोग अंधेरे में रहने को मजबूर
तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। इस कारण कम से कम दो लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हो गए हैं। पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
घरों में भरा पानी, रेस्क्यू किए जा रहे लोग
भारी बारिश के चलते हजारों की संख्या में लोगों के घरों में पानी भर गया है। इसके चलते लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके लिए नाव का सहारा लिया जा रहा है।
फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, सड़क भी जलमग्न हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर भी इसका असर पड़ा। भयंकर तूफान के कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके अलावा कई सड़कें भी जलमग्न हो गईं हैं। इसके चलते कई गाड़ियां बीच रास्ते में फंस गईं।
20 लोगों की मौत, अरबों डॉलर का नुकसान
कैलिफोर्निया ने दिसंबर के अंत से तूफानों की एक श्रृंखला देखी है। दिसंबर के बाद बारिश के कारण बाढ़ और फिर यहां रिकॉर्ड बर्फबारी भी हुई। इसके कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। सांता क्रूज काउंटी ने बिजली के तारों और कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी है। सेंट्रल वैली की तुलारे काउंटी में व्यापक बाढ़ के डर के कारण अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश दिया है।