लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

World: अमेरिका में चीनी गुब्बारों से जासूसी, रूस-यूक्रेन युद्ध में एटम बम की आहट, दुनिया में कहां क्या हो रहा?

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 04 Feb 2023 08:08 PM IST
दुनिया की खबर
1 of 6
पूरी दुनिया में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल है। भारत में जहां, अदाणी ग्रुप पर संकट मंडराया हुआ है, वहीं अमेरिका में चीनी गुब्बारों की जासूसी ने वहां सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। रूस-यूक्रेन युद्ध में भी जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी तरह पाकिस्तान में आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। आलम ये है कि आटे के संकट के बाद अब पाकिस्तान के पास तेल का संकट उभर आया है। पूरे देश के पास अब महज चंद हफ्ते का पैसा है। आइए जानते हैं कि दुनिया में कहां क्या हो रहा है? किस देश में किस तरह का संकट है और कैसे वहां के लोग इससे जूझ रहे हैं... 
 
महासागर पार अमेरिका पहुंचा चीन का जासूसी गुब्बारा।
2 of 6
विज्ञापन
1. शुरुआत अमेरिका से कर लेते हैं : दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से खुलासा किया गया था कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा (स्पाई बैलून) कनाडा के बाद अमेरिका के आसमान में उड़ान भर रहा है। इतना ही नहीं शनिवार को सामने आया कि चीन का एक और जासूसी गुब्बारा लैटिन अमेरिका के ऊपर मौजूद है। माना जा रहा है कि चीन इन गुब्बारों के जरिए अमेरिका और उसके आसपास के क्षेत्र से अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा है। इसी तरह का गुब्बारा कनाडा में भी देखा जा चुका है। इसको देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अगले हफ्ते के लिए तय अपनी चीन यात्रा को टालने का फैसला किया है। 
 
विज्ञापन
Spying by Chinese balloons in America, sound of atom bomb in Russia-Ukraine war, what happening in the world?
3 of 6
 2. चिली के जंगलों में भीषण आग, 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक, 13 की मौत : चिली के जंगलों से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां भीषण आग ने तबाही मचा दी है। अब तक 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र आग की लपटों में जलकर खाक हो गया है। 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कृषि मंत्रालय का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें एक पायलट और मैकेनिक की मौत हो गई। इसके आसपास वनक्षेत्रों बायोबियो और नुबल में भी तबाही देखने को मिली। सैकड़ों जानवरों की भी आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। देश की गृहमंत्री कैरोलिना टोका का कहना है कि देशभर में आग लगने की इस तरह की 39 घटनाएं हुईं हैं। इनमें हजारों घर नष्ट हो चुके हैं। यहां की सरकार का कहना है कि इस आग पर काबू पाने के लिए ब्राजील और अर्जेंटीना की मदद ली जा रही है और 63 विमानों का बेड़ा  आग बुझाने की मशक्कत में लगा है। हादसे वाली जगह की आबादी करीब 20 लाख है। 
 
Spying by Chinese balloons in America, sound of atom bomb in Russia-Ukraine war, what happening in the world?
4 of 6
विज्ञापन
3. रूस-यूक्रेन युद्ध में एटम बम होगा शामिल?
रूस और यूक्रेन युद्ध को इस साल 24 फरवरी को एक साल पूरे होने वाले हैं। इस दौरान कई बार न्यूक्लियर युद्ध को लेकर चेतावनी दी गई है। हालांकि, अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे माना जा रहा है कि वह परमाणु युद्ध के लिए भी तैयार हैं। गुरुवार को पुतिन अपने न्यूक्लियर बम के ब्रीफकेस के साथ देखे गए हैं। माना जा रहा है कि ये पश्चिम को सीधी चेतावनी है। स्टेलिनग्राद की लड़ाई में सोवियस जीत की 80वीं वर्षगांठ पर वोल्गोग्राड में जब पुतिन फूल चढ़ा रहे थे, तो उनके बॉडीगार्ड काले बैग के साथ खड़े थे।

ऐसा माना जा रहा है कि रूस दो नए मोर्चों पर हमले की योजना बना रहा है। पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन उसके निशाने पर हैं। इसके लिए पांच लाख सैनिकों की बॉर्डर पर तैनाती की जा रही है। खुद यूक्रेन के रक्षामंत्री का कहना है कि 24 फरवरी के बाद रूस बड़ा हमला कर सकता है। यह हमले पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हो सकते हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Spying by Chinese balloons in America, sound of atom bomb in Russia-Ukraine war, what happening in the world?
5 of 6
विज्ञापन
4. सूख रही अमेरिका की बड़ी नदी, चार करोड़ लोगों पर संकट
अमेरिका में एक नदी है। इसका नाम है कोलोराडो। ये करीब 2330 किलोमीटर लंबी है। इसी से अमेरिका के सात और मैक्सिको के दो राज्यों को पानी की सप्लाई होती है। लेकिन अब अमेरिका के सातों राज्य पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  अब ये नदी बहुत तेजी से सूख रही है। इसके पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है। 1200 सालों में पहली बार इतना भयानक सूखा पड़ा है। जिन राज्यों के लोगों को यहां से पानी की सप्लाई होती है, उनमें इन राज्यों में चार करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। ये राज्य हैं कैलिफोर्निया, एरिजोना, कोलोराडो, नेवादा, न्यू मैक्सिको, उटाह और व्योंमिंग शामिल हैं। अमेरिकी सरकार ने इन राज्यों को आपस में बैठकर बात करने के लिए सलाह दी है। सरकार का कहना है कि ये राज्य आपस में बातचीत करके समस्याओं को सुलझा लें। जहां, पानी की कटौती करनी है, वहां कर लें और जहां सप्लाई बढ़ाना है वहां बढ़ा लें। इन सात में से छह राज्य कोलोराडो नदी के डेल्टा क्षेत्र में आते हैं। पिछले 20 सालों से यहां लगातार सूखा पड़ रहा है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;