अमेरिका की राजनीति में इस वक्त एक शब्द बार-बार गूंज रहा है। वह है महाभियोग। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ गया। गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका में अब तक कई राष्ट्रपतियों पर महाभियोग लग चुका है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अब तक जिन-जिन राष्ट्रपति पर महाभियोग लगा, उनका क्या हुआ?